मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाला में कुछ दिनों पहले घोटाला की अवधि में मध्य प्रदेश नर्सरी रजिस्ट्रेशन काउंसिल भोपाल में रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ सुनिता शिजू को बर्खास्त कर दिया गया था। अब इसी पद पर ही दूसरी महिला अधिकारी चंद्रकला दिवगैया की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई है।
नर्सिंग कॉलेज को मान्यता के लिए किसी नियम का पालन नहीं किया
इससे पहले मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल ने श्रीमती सुनीता शिजू तत्कालीन रजिस्ट्रार मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल को बर्खास्त कर दिया था। श्रीमती शिजू मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल, भोपाल में रजिस्ट्रार, के पद पर 22 सितंबर 2021 से 24 अगस्त 2022 तक पदस्थ थीं। इसी दौरान कई नर्सिंग कॉलेज को मनवाने तरीके से मान्यता दी गई। यहां तक कि निरीक्षण करने वाली टीम द्वारा नेगेटिव टिप्पणी करने के बाद भी कॉलेज को मान्यता दे दी गई।
सारंग, सुलेमान और बरबड़े असली मगरमच्छ
नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान और निशांत बरबड़े को, मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाला का भागीदार बताया है। नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अपील की है कि वह मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाला के मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें। यहां उल्लेख करना उचित होगा कि, मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित होने वाला है और कांग्रेस पार्टी के विधायक दल ने नर्सिंग कॉलेज घोटाला के कारण सरकार को घेरने की तैयारी की है।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।