मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं 145 अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी है। सभी को सब इंस्पेक्टर पद का पूर्ण प्रभार दिया गया है। लिस्ट इस समाचार में संलग्न है।
दागी अधिकारियों को रवानगी ना दी जाए
उक्त सहायक उप निरीक्षकों में से किसी के विरूद्ध यदि कोई विभागीय जांच कार्यवाही लंबित हो अथवा बड़ी सजा / वेतनवृद्धि रोकने का दण्ड वर्तमान में प्रभावशील है या कोई सहायक उप निरीक्षक किसी ट्रेड संवर्ग से है तो संबंधित सहायक उप निरीक्षक को कार्यवाहक प्रभार पर रवानगी न दी जाकर तत्काल इस कार्यालय को अवगत कराया जाये। इसके उपरांत भी यदि संबंधित को कार्यमुक्त किया जाता है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी इकाई प्रमुख की होगी।
यदि गृह जिले में पोस्टिंग हो गई है तो उसे दुरुस्त करें
कार्यवाहक प्रभार ग्रहण करने के दिनांक से ही इनकी कार्यवाहक तौर पर उच्च पद पर प्रभार मान्य किया जावेगा। कार्यवाहक उप निरीक्षक पद का प्रभार ग्रहण करने के पश्चात् कार्यवाहक प्रभार वाले अधिकारी अपने कार्यवाहक पद के सभी अधिकार एवं दायित्वों का व्यवहरण करने में सक्षम रहेंगे। यदि किसी सहायक उप निरीक्षक की नवीन पदस्थापना इकाई उसका गृह जिला है तो जोनल पुलिस महानिरीक्षक अपने स्तर पर नियमानुसार उनकी जोन अन्तर्गत अन्यत्र जिले में पदस्थापना संबधी कार्यवाही कर, अवगत करावें।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।