पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल एवं भोपाल मंडल के मालखेडी-महादेव खेडी स्टेशनों के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण 72 रेल गाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं। इसके कारण हर रोज मध्य प्रदेश के हजारों रेल यात्री प्रभावित होंगे। रेलवे ने लिस्ट जारी की है। पढ़िए आपकी ट्रेन आपके स्टेशन पर आएगी या नहीं।
Madhya Pradesh 72 goods trains Route changed
1.गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 05/07/2024 एवं 07/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं होते हुए गंतव्य को जाएगी।
2.गाड़ी संख्या 12122 हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 06/07/2024 एवं 08/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-ओहन-कटनी-जबलपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
3.गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 06/07/2024 एवं 08/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं होते हुए गंतव्य को जाएगी।
4.गाड़ी संख्या 12824 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 05/07/2024, 07/07/2024 एवं 09/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-ओहन-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।a
5.गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 09/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं होते हुए गंतव्य को जाएगी।
6.गाड़ी संख्या 20481 बीकानेर-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस दिनांक 12/06/2024, 19/06/2024, 26/06/2024 एवं 03/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
7.गाड़ी संख्या 20482 तिरुचिरापल्ली-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 15/06/2024, 22/06/2024, 29/06/2024 एवं 06/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
8.गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 24/06/2024, 28/06/2024, 01/07/2024, 05/07/2024 एवं 08/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
9.गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 15/06/2024, 17/06/2024, 22/06/2024, 24/06/2024, 29/06/2024, 01/07/2024, 06/07/2024 एवं 08/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
10.गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 22/06/2024, 23/06/2024, 24/06/2024, 26/06/2024, 27/06/2024, 28/06/2024, 29/06/2024, 30/06/2024, 01/07/2024, 03/07/2024, 04/07/2024 एवं 05/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगरहोते हुए गंतव्य को जाएगी।
11.गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 29/06/2024, 30/06/2024, 02/07/2024, 03/07/2024 एवं 04/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
12.गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 28/06/2024 से 10/07/2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-रानी कमलापति होते हुए गंतव्य को जाएगी।
13.गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक 25/06/2024 से 10/07/2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रानी कमलापति-इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
14.गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 25/06/2024 से 09/07/2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
15.गाड़ी संख्या 11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 25/06/2024 से 10/07/2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
16.गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 22/06/2024, 24/06/2024 एवं 27/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगरहोते हुए गंतव्य को जाएगी।
17.गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 26/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगरहोते हुए गंतव्य को जाएगी।
18.गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 28/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
19.गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 12/06/2024, 14/06/2024, 16/06/2024, 19/06/2024, 21/06/2024, 23/06/2024, 26/06/2024, 28/06/2024, 30/06/2024, 03/07/2024, 05/07/2024 एवं 07/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मकसी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
20.गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 12/06/2024, 15/06/2024, 17/06/2024, 19/06/2024, 22/06/2024, 24/06/2024, 26/06/2024, 29/06/2024, 01/07/2024, 03/07/2024, 06/07/2024 एवं 08/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मकसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
21.गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 13/06/2024, 15/06/2024, 17/06/2024, 18/06/2024, 20/06/2024, 22/06/2024, 24/06/2024, 25/06/2024, 27/06/2024, 29/06/2024, 01/07/2024, 02/07/2024, 04/07/2024, 06/07/2024, 08/07/2024 एवं 09/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मकसी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
22.गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 13/06/2024, 14/06/2024, 16/06/2024, 18/06/2024, 20/06/2024, 21/06/2024, 23/06/2024, 25/06/2024, 27/06/2024, 28/06/2024, 30/06/2024, 02/07/2024, 04/07/2024, 05/07/2024, 07/07/2024 एवं 09/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मकसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
23.गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 14/06/2024, 21/06/2024, 28/06/2024 एवं 05/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मकसी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
24.गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 17/06/2024, 24/06/2024, 01/07/2024 एवं 08/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मकसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
25.गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024, 26/06/2024 एवं 03/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
26.गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 20/06/2024, 27/06/2024 एवं 04/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
27.गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर एक्सप्रेस दिनांक 15/06/2024, 12/06/2024 एवं 29/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
28.गाड़ी संख्या 04151 कानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 21/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
29.गाड़ी संख्या 05194 पनवेल-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 21/06/2024 एवं 28/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
30.गाड़ी संख्या 05193 छपरा-पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 20/06/2024 एवं 27/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
31.गाड़ी संख्या 07651 ज-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024 एवं 26/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
32.गाड़ी संख्या 07652 छपरा-ज एक्सप्रेस दिनांक 21/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
33.गाड़ी संख्या 09065 सूरत-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 17/06/2024, 24/06/2024 एवं 01/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
34.गाड़ी संख्या 09066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024, 26/06/2024 एवं 03/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
35.गाड़ी संख्या 06217 यशवंतपुर-गया एक्सप्रेस दिनांक 15/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
36.गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 17/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-जुझारपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
37.गाड़ी संख्या 01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 18/06/2024, 25/06/2024 एवं 02/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
38.गाड़ी संख्या 01046 प्रयागराज छिवकी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024, 26/06/2024 एवं 03/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
39.गाड़ी संख्या 04132 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024, 26/06/2024 एवं 03/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
40.गाड़ी संख्या 04131 प्रयागराज छिवकी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 16/06/2024, 23/06/2024 एवं 30/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-जुझारपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
41.गाड़ी संख्या 04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस दिनांक 21/06/2024 एवं 28/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
42.गाड़ी संख्या 04115 सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 20/06/2024 एवं 27/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
43.गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दीनदयाल उपाध्याय नगर एक्सप्रेस दिनांक 15/06/2024, 17/06/2024, 22/06/2024, 24/06/2024 एवं 29/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
44.गाड़ी संख्या 01410 दीनदयाल उपाध्याय नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 16/06/2024, 18/06/2024, 23/06/2024, 25/06/2024 एवं 30/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
45.गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 16/06/2024, 23/06/2024 एवं 30/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
46.गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 20/06/2024, 27/06/2024 एवं 04/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-जुझारपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
47.गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 15/06/2024, 22/06/2024 एवं 29/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
48.गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 17/06/2024, 24/06/2024 एवं 01/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-जुझारपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
49.गाड़ी संख्या 03246 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 21/06/2024, 28/06/2024 एवं 05/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
50.गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024, 26/06/2024 एवं 03/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-जुझारपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
51.गाड़ी संख्या 03242 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 16/06/2024, 23/06/2024 एवं 30/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
52.गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 21/06/2024, 28/06/2024 एवं 05/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-जुझारपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
53.गाड़ी संख्या 03248 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 15/06/2024, 22/06/2024 एवं 29/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
54.गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 20/06/2024, 27/06/2024 एवं 04/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-जुझारपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
55.गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 16/06/2024, 17/06/2024, 23/06/2024, 24/06/2024, 30/06/2024 एवं 01/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
56.गाड़ी संख्या 03252 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 18/06/2024, 19/06/2024, 25/06/2024, 26/06/2024, 02/07/2024 एवं 03/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-जुझारपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
57.गाड़ी संख्या 03260 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 20/06/2024, 27/06/2024 एवं 04/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
58.गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 18/06/2024, 25/06/2024 एवं 02/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-जुझारपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
59.गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 17/06/2024, 24/06/2024 एवं 01/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
60.गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024, 26/06/2024 एवं 03/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
61.गाड़ी संख्या 06509 यशवंतपुर-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 17/06/2024, 24/06/2024 एवं 01/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
62.गाड़ी संख्या 06510 दानापुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024, 26/06/2024 एवं 03/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-जुझारपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
63.गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 15/06/2024, 22/06/2024 एवं 29/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
64.गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 17/06/2024, 24/06/2024 एवं 01/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-जुझारपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
65.गाड़ी संख्या 09025 वलसाड-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 17/06/2024, 24/06/2024 एवं 01/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
66.गाड़ी संख्या 09026 दानापुर-वलसाड एक्सप्रेस दिनांक 18/06/2024, 25/06/2024 एवं 02/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
67.गाड़ी संख्या 01155 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 17/06/2024, 24/06/2024 एवं 01/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
68.गाड़ी संख्या 01156 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 18/06/2024, 25/06/2024 एवं 02/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
69.गाड़ी संख्या 07021 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 20/06/2024, 27/06/2024 एवं 04/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर -इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
70.गाड़ी संख्या 07022 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 21/06/2024, 28/06/2024 एवं 05/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-जुझारपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
71.गाड़ी संख्या 09045 उधना-पटना एक्सप्रेस दिनांक 21/06/2024, 28/06/2024 एवं 05/07/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-कानपुर-प्रयागराज छिवकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
72.गाड़ी संख्या 09046 पटना-उधना एक्सप्रेस दिनांक 15/06/2024, 22/06/2024 एवं 29/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा प्रारम्भ करने से पहले रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें। विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।