MP RAILWAY NEWS - लो जी, भोपाल-इंदौर से बिलासपुर, ग्वालियर से बीना-भोपाल ट्रेनें भी निरस्त

Bhopal Samachar
रेलवे ने मध्य प्रदेश से गुजरने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त कर दिया है और इतनी ही ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। सिलसिला अभी भी थम नहीं रहा है। ताजा खबर आई है कि भोपाल इंदौर से बिलासपुर छत्तीसगढ़ की तरफ जाने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा बिना और गुना के बीच चलने वाली ट्रेन को भी आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है। विकास के नाम पर पूरी व्यवस्था बिगड़ गई है। 

इंदौर और भोपाल से बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त

रेलवे द्वारा बताया गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अनुपपुर-न्यू कटनी रेल खंड पर मुदरिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
1.गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.06.2024 से 19.06.2024 तक निरस्त रहेगी, इसीप्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 14.06.2024 से 21.06.2024 तक निरस्त रहेगी।
2.गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.06.2024 से 20.06.2024 तक निरस्त रहेगी, इसीप्रकार गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस  दिनांक 12.06.2024 से 19.06.2024 तक निरस्त रहेगी।

ग्वालियर-बीना-भोपाल आंशिक निरस्त 

पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल एवं भोपाल मंडल के मालखेडी-महादेव खेडी स्टेशनो के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते इस मार्ग की कुछ यात्री गाडियों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
1- गाड़ी संख्या 01883/01884 बीना-ग्वालियर-बीना पैसेंजर दिनांक 12.06.2024 से 10.07.2024 तक गुना-ग्वालियर-गुना के मध्य चलेगी तथा गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 
2- गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.06.2024 से 10.07.2024 तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी तथा गुना-भोपाल-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी

ये गाड़ियाँ दिनांक 20.06.2024 से 10.07.2024 तक मालखेडी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।

1.- गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर - हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
2.- गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 
3.- गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर -अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 
4.- गाड़ी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस। 
5.- गाड़ी संख्या 11602 कटनी - बीना एक्सप्रेस 
6.- गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस।
7.- गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस। 
8.- गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस। 
9.- गाड़ी संख्या 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस  

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!