भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने मध्य प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। टोटल 10 जिलों में तूफानी आंधी के साथ बारिश आने की संभावना है। इनमें से 6 जिलों में ओलावृष्टि भी होगी। इसके अलावा 30 जिलों में भरी आंधी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सावधान किया है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान - 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांडुर्णा जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी तूफान बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी और बारिश होने की संभावना है। ओलावृष्टि की संभावना नहीं है लेकिन फिर भी आंधी के कारण स्थिति खतरनाक हो जाएगी इसलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के 30 जिलों में भरी आंधी आएगी
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम्, बैतूल, हरदा, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगरमालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, मैहर जिलों मे लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलेगी और हल्की बारिश होगी। आंधी के कारण सामान्य जन जीवन के प्रभावित होने की संभावना है। इसलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी सावधान रहें और मौसम खराब होने की स्थिति में स्वयं की रक्षा करें।
मध्य प्रदेश में कहां कितनी बारिश और ओलावृष्टि
वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में) - मेहंदवानी 43.0, सरदारपुर 42.0, मंडला 35.1, जावद 31.2, बिरसा 24.4, अलिराजपुर 22.4, अमरकंटक 20.2, बरघाट 18.3, झिरन्या 17.0, गोगावां 16.0, डिंडोरी 15.4, कुक्षी 10.0, करांजिया 9.2. छिंदवाड़ा 7.6, सिवनी 6.5, पुष्पराजगढ़ 6.0, गंधवानी 6.0, जबोट 6.0, अंजड़ 6.0, मलाजखंड 5.8, बरगी 5.8, भाभरा 5.0, बालाघाट 4.6, उदयगढ़ 4.3, रामा 4.2, धनौरा 3.5. धार 3.3, मोहगांव 3.2, जयतपुर 3.0, गोहपारू 3.0, सोहागपुर-शहडोल 2.0, राजपुर 2.0, चौराई 2.0, चांद 1.0, नीमच 1.0, बाग 1.0, पथारिया 1.0, मुलताई 0.6, नसरुल्लागंज 0.5
ओलावृष्टि के प्रमुख आंकड़े 08.06.2024 प्रातः 08:30 से 09.06.2024 प्रातः 08:30 के मध्य - जिला (तहसीलवार)- रतलाम (रतलाम), उज्जैन, धार (बाघ, कुक्षी), छिन्दवाड़ा (चौराई)।
ओलावृष्टि के प्रमुख आंकड़े 09.06.2024 प्रातः 08:30 से 10.06.2024 प्रातः 08:30 के मध्य - जिला (तहसीलवार) बालाघाट (बिरसा-मलाजखंड)।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।