Madhya Pradesh Public Service Commission, indore द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सभी नियुक्त पर्यवेक्षकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन दिनांक 23 जून को किया गया है।
MPPSC State Service Preliminary Exam 2022 Supervisors List
मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, आयोग द्वारा राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 दिनांक 23.06.2024 को, दो सत्रो में, प्रातः 10:00 से 12:00 एवं दोपहर 02:15 से 04:15 बजे तक, प्रदेश के 55 संभाग / जिला मुख्यालयों में आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण कार्य हेतु आयोग द्वारा 21 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु संभागीय पर्यवेक्षकों से निम्न दूरभाष नंबर पर संपर्क किया जा सकता है:-
MPPSC 2024 संभागीय पर्यवेक्षक का नाम मोबाइल नंबर और संभाग का नाम
इसके अतिरिक्त आयोग के सतर्कता अधिकारी को निम्नांकित नम्बर पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है:-प्रिया सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सम्पर्क नम्बर: 83059-73940, सतर्कता अधिकारी ई-मेल: vigoffpsc@mp.gov.in आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा तिथि के एक दिवस पूर्व परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था देखी जाएगी तथा आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए जाएंगे। उनके द्वारा परीक्षा दिवस पर परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।