Madhya Pradesh public Service Commission Indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के लिए आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत सहायक यंत्री (विद्युत / यांत्रिकी) के साक्षात्कार आयोजन संबंधी सूचना जारी कर दी गई है।
मध्य प्रदेश राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021, साक्षात्कार की सूचना
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा विज्ञापन क्रमांक 16 / 2021 दिनांक 30.12.2021 एवं शुद्धिपत्रादी के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभाग हेतु राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सहायक यंत्री (विद्युत) के कुल - 28 पद, मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अंतर्गत सहायक यंत्री (विद्युत) के कुल 02 पद एवं जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सहायक यंत्री (विद्युत / यात्रिकी) के कुल - 06 पद विज्ञापित किए गए है। इस प्रकार कुल विज्ञापित पदों की संख्या - 36 है। उक्त पदों के ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जाने की अंतिम तिथि 03.06.2022 निर्धारित थी।
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 - डॉक्यूमेंट सबमिट करने की लास्ट डेट
मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा - 2021 के तहत सहायक यंत्री (विद्युत/यांत्रिकी) के लिखित परीक्षा के घोषित परिणाम दिनांक 04.11.2022 को मुख्य भाग में कुल अर्ह आवेदक 111 एवं प्रावधिक भाग में कुल 40 आवेदकों को साक्षात्कार हेतु प्रावधिक अर्ह घोषित किया गया है, जिसमें आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ आयोग कार्यालय में अभिलेख भिजवाने की अंतिम तिथि 30.12.2022 निर्धारित थी।
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 - इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड
आयोग द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के तहत सहायक यंत्री (विद्युत/यांत्रिकी) पद के साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 10.07.2024 से 12.07.2024 तक कुल 03 दिवस में आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए है। उपरोक्त पद हेतु आयोग द्वारा योग्य आवेदकों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट से दिनांक 01.07.2024 से डाउनलोड कर सकते हैं।
साक्षात्कार हेतु आमंत्रित आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 09:30 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समस्त आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तो का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।