MPPSC PRELIMINARY EXAM 2024 अभ्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024(STATE SERVICE AND STATE FOREST SERVICE PRELIMINARY EXAM 2024) के परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण विज्ञप्ति जारी की गई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 4027 दिनांक 22 जून 2024 के द्वारा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन दिनांक 23 जून 2024 को दो सत्रों में प्रातः 10:00 बजे 12:00 बजे एवंतक दोपहर 2:15 से 4:15 मिनट तक मध्य प्रदेश के 55 संभाग/ जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। 

MPPSC PRE EXAM 2024 विज्ञप्ति जारी क्यों की गई

यह विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के संबंध में जारी की गई है। विज्ञप्ति के अनुसार सोशल मीडिया तथा अन्य कुछ प्रचार माध्यमों द्वारा भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं। उक्त परीक्षा की गोपनीयता एवं शुचिता के संबंध में हो रहे भ्रामक समाचारों को संज्ञान में ना लें न ही उन्हें प्रसारित करें उक्त परीक्षा निर्धारित तिथि को नियत समय पर ही संपूर्ण दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर से संबंधित विश्वसनीय समाचारों के लिए कृपया भोपाल समाचार डॉट कॉम पढ़ते रहे।

MPPSC द्वारा PRE EXAM 2024 के संबंध में चेतावनी 

इसी के साथ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव द्वारा चेतावनी दी गई है कि "मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तथा अन्य प्रचारक माध्यमों पर निराधार भ्रामक जानकारी अफवाह प्रसारित /फॉरवर्ड करते हुए कोई भी व्यक्ति /संस्था पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध नियम अनुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी"।  

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!