मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2023(STATE SERVICE EXAM & STATE FOREST SERVICE EXAM 2023) के संबंध में शुद्धिपत्र जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी 2023 एवं राज्य अभियांत्रिकी की सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत सहायक यंत्री विद्युत /यांत्रिकी के पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में सूचना जारी की गई है। इन सभी खबरों को विस्तार में पढ़ने के लिए पढ़ते रहिए BHOPALSAMACHAR.COM मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज पोर्टल।
MPPSC SSE एवं SFSE 2023 शुद्धि पत्र
MPPSC द्वारा STATE SERVICE EXAM & STATE FOREST SERVICE EXAM(SSE & SFSE 2023) के संबंध में शुद्धिपत्र जारी कर दिया गया है। दिनांक 4 जून 2024 को जारी शुद्धि पत्र क्रमांक 02/31/2023-33/2023 के अनुसार "परिशिष्ट -1" में आयु सीमा में छूट के बिंदुक्रमांक 03 में टंकण त्रुटि के कारण याचिका क्रमांक 2108/2023 दिनांक 08.02.2023 अंकित हो गया था। उक्त के स्थान पर 2108/2022 दिनांक 08.02.2022 पढ़ा जाए। विज्ञापन की शेष शर्तें पूर्ववर्ती रहेगी। MPPSC SSE& SFSE 2023 शुद्धि पत्र जारी पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। सिस्टम रीडायरेक्ट करके आपको एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर ले जाएगा जहां से आप राज्य सेवा परीक्षा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के संबंध में जारी शुद्धि पत्र डिस्प्ले हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
MPPSC अतिरिक्त जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी 2023 . उम्मीदवारी निरस्ती सूचना
MPPSC द्वारा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध विज्ञप्ति जारी की गई है गौतम है कि जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के कुल 6 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था इसके बाद TOTAL 237 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है एवं 59 उम्मीदवारों को 15 दिन का समय दिया गया है जिससे कि वह अपने अभिलेख आयोग कार्यालय में जमा कर सके। MPPSC द्वारा जारी अतिरिक्त अतिरिक्त जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी 2023 के पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने की सूचना को पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। सिस्टम रीडायरेक्ट करके आपको एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर ले जाएगा जहां से एमपीपीएससी द्वारा अतिरिक्त जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी 2023 के संबंध में जारी विज्ञप्ति डिस्प्ले हो जाएगी।
MPPSC राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 उम्मीदवारी निरस्त विज्ञप्ति
MPPSC द्वारा STATE ENGINEERING SERVICE EXAM 2021 के अंतर्गत कुल 36 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे आवेदन पत्रों की जांच एवं समीक्षा उपरांत एक आवेदक की उम्मीदवारी विज्ञापन अनुसार शैक्षणिक अरहर्ता आधारित नहीं होने से निरस्त की जाती है, उम्मीदवारी निरस्त के संबंध में आपत्ति अभ्यावेदन प्रस्तुत करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। MPPSC द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में जारी विज्ञप्ति को पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। सिस्टम रीडायरेक्ट करके आपको एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर ले जाएगा जहां से एमपीपीएससी द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के संबंध में जारी विज्ञप्ति डिस्प्ले हो जाएगी।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।