मध्य प्रदेश शासन, वन विभाग के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम स्वरूप फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं फिजिकल टेस्ट करवाया जाना है। यह प्रक्रिया पूर्व में शुरू हुई थी परंतु व्यवस्था एवं परिस्थितियों की गड़बड़ी के कारण पूरी नहीं हो पाई थी। किस लिए रिवाइज्ड नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
Madhya Pradesh Forest Guard Recruitment Revised Notification for Document Verification and Physical Test
कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं वन बाल प्रमुख प्रशासन शाखा नंबर दो से समस्त मुख्य वन संरक्षक क्षेत्रीय के नाम जारी पत्र क्रमांक 2682 दिनांक 12 जून 2024 में लिखा है कि, कार्यालयीन पत्र क्र. / क्षे. स्था. 2/2027 दि. 06 मई 2024, पत्र क्र./2036 दि.09.5. 2024, पत्र क्रमांक / 2226 दिनांक 17.5.2024, पत्र क्रमांक / 2299 दिनांक 22.5.2024, पत्र क्रमांक / 2353 दिनांक 25.5.2024 एवं पत्र क्रमांक / 2528 दिनांक 04.6.2024 के माध्यम से दिनांक 24.5.2024 से 27.5.2024 के मध्य द्वितीय चरण हेतु सफल उम्मीदवारों के अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप एवं पैदल चाल कराने के संबंध में निर्देश दिये गये थे।
MP Forest Guard Recruitment Physical Test Revised Notification
होमगार्ड स्वयंसेवी सैनिकों की लोकसभा निर्वाचन 2024 में ड्युटी के कारण सन्दर्भित पत्र दिनांक 22.5.2024 से उनके अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप एवं पैदलचाल की कार्यवाही पृथक तिथियों में कराने हेतु लेख किया गया था। दिनांक 26.5.2024 एवं 27.5.2024 को जिन जिलों/वनमण्डलों में पैदलचाल की कार्यवाही होनी थी, गर्मी के कारण अभ्यार्थियों को पैदलचाल में कठिनाई को दृष्टिगत रखते हुए, उक्त तिथियों में आयोजित पैदलचाल को स्थगित करने हेतु लेख किया गया था।
वनरक्षक भर्ती फिजिकल टेस्ट - सागर, दमोह, धार, झाबुआ, नरसिंहपुर एवं विदिशा के लिए
नोडल वनमण्डलों से प्राप्त जानकारी अनुसार सागर / दमोह/धार/झाबुआ / नरसिंहपुर / विदिशा वनमण्डल द्वारा अभ्यार्थियों के पास संविदा में कार्यरत न होने संबंधी कोई दस्तावेज न होने के कारण उनको शारीरिक माप एव पैदलचाल में भाग लेने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है। जबकि शेष वनमण्डलों द्वारा ऐसे अभ्यार्थियों का शारीरिक माप एवं पैदलचाल कराया गया है। अतः प्रक्रिया में एकरूपता बनाये रखने हेतु उपरोक्त 06 वनमण्डलों में भी ऐसे अभ्यार्थियों का शारीरिक माप एवं पैदलचाल कराई जावे। कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा अंतिम रूप से जारी चयन सूची के आधार पर संविदा अभ्यार्थियों से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत किये जाने पर ही उन्हें नियुक्ति दी जावेगी।
संविदा कर्मचारियों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट
म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल से चयनित अभ्यार्थियों की जो सूची प्राप्त हुई है उसमें होमगार्ड के लिए "HG" तथा संविदा के अभ्यार्थियों के लिए "Y" के संकेतिक चिन्ह का प्रयोग किया गया है, उसकी जिलेवार प्रति साफ्ट कापी ई-मेल के माध्यम से भेजी जा रही है।
नोडल व.मं. से प्राप्त अनुपस्थित होमगार्ड की संख्यात्मक जानकारी जिलेवार संलग्न है। कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों से पुनः परीक्षण कर लें और यदि त्रुटिवश किसी होमगार्ड स्वयंसेवी सैनिक अभ्यार्थी का नाम छूट गया हो तो उसे अपने स्तर से सूची में शामिल कर लें।
सभी नोडल वनमण्डलाधिकारियों द्वारा पूर्व में अभ्यार्थियों को काल लेटर जारी किये ये है। उसी काल लेटर के सन्दर्भ में काल लेटर/आधार कार्ड सहित निर्धारित तिथि में अभ्यार्थियों को उपस्थित होने हेतु सूचना पत्र दिनांक 14.6.2024 तक जारी करना सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की अधिकृत वेबसाइट पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया गया पत्र डिस्प्ले हो जाएगा। टोटल चार पेज की पीडीएफ फाइल है। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और सिंगल क्लिक से DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।