PPF सहित सभी सरकारी बचत योजनाओं की ब्याज दर हेतु वित्त मंत्रालय की अधिसूचना - Hindi News

Bhopal Samachar
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा आज पब्लिक प्रोविडेंट फंड सहित सभी सरकारी बचत योजनाओं की ब्याज दर हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह निर्धारण जुलाई से सितंबर 2024 के लिए है। सरकार हर 3 महीने में सरकारी बचत योजनाओं पर ब्याज दर के लिए अधिसूचना जारी करती है। 

किस योजना पर कितना ब्याज

  • डाकघर सेविंग अकाउंट- 4%
  • पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट- 6.7%
  • डाकघर मंथली इनकम स्कीम- 7.4%
  • डाकघर टाइम डिपॉजिट (1 साल)- 6.9%
  • डाकघर टाइम डिपॉजिट (2 साल)- 7%
  • डाकघर टाइम डिपॉजिट (5 साल)- 7.5%
  • किसान विकास पत्र- 7.5%
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड- 7.1%
  • सुकन्या समृद्धि योजना- 8.2%
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट- 7.7%
  • वरिष्ठ नागिक सेविंग स्कीम- 8.2% 
  • पीपीएफ पर 7.1%  

Voluntary Provident Fund क्या है

EPF में बेसिक सैलरी का सिर्फ 12 फीसदी ही कॉन्ट्रीब्यूट किया जा सकता है लेकिन, VPF (Voluntary Provident Fund) में निवेश करने की कोई सीमा नहीं होती। मतलब अगर कर्मचारी अपनी इन-हैंड सैलरी को कम रखकर भविष्य निधि में योगदान बढ़ाता है तो इस विकल्प को VPF कहते हैं। VPF में भी EPF के समान 8.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। ये स्कीम EPF का ही एक्सटेंशन है। इसे सिर्फ नौकरीपेशा ओपन कर सकते हैं। बेसिक सैलरी और DA (Dearness allowance) का 100 फीसदी इसमें निवेश किया जा सकता है।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!