मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल में पदस्थ मुख्य टिकट निरीक्षक श्री राजेश द्विवेदी का एक्सीडेंट हो गया। वह चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहे थे। बैलेंस बिगड़ गया और रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। ट्रेन उनके दोनों पैरों के ऊपर से गुजर गई।
थ्रू ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे
प्राथमिक समाचार मिला है कि, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरकर मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) राजेश द्विवेदी के दोनों पैर कट गए। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में पदस्थ सीटीआई शनिवार दोपहर ग्वालियर से झांसी के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे। वह फ्लाइंग स्क्वॉड टीम में हैं। थ्रू ट्रेन कन्याकुमारी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गए। यह ट्रेन ग्वालियर नहीं रुकती, लेकिन स्टेशन से गुजरते समय स्पीड स्लो थी।
भोपाल मंडल में 5 करोड़ के विदाउट टिकट पैसेंजर पड़े
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि, माह मई 2024 में की गई टिकट जाँच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 33,966 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 2,83,02,990/- वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 36,896 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 1,97,84,940/- वसूल किया गया । इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 185 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 39,065/- वसूला गया। इस प्रकार दिनांक 01 मई से 31 मई 2024 तक की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट/अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने के पकड़े गए कुल 71,047 मामले से रेलवे को रुपये 4,81,26,995/- राजस्व की प्राप्ति हुई।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।