RAILWAY NEWS - 22 ट्रेनों के रूट चेंज, पढ़िए आपके स्टेशन पर आपकी ट्रेन आएगी या नहीं

उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर प्रमुख उन्नयन कार्य किये जाने है। इस कार्य के दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक 04 व 05 बंद रहेगा। जिसके कारण 20 ट्रेन निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित रहेंगी। रूट चेंज होने के कारण यह गाड़ियां कई स्टेशनों पर नहीं पहुंचेंगी।

प्रयागराज अपग्रेडेशन के कारण इन गाड़ियों के रूट चेंज हुए

1) गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 12.06.2024 से 24.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, गंजबसौदा, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरती है।
2) गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 14.06.2024 से 19.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबसौदा, बीना, सागर, दमोह,  कटनी मुड़वारा एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
3) गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस दिनांक 12.06.2024 से 26.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
4) गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 11.06.2024 से 25.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
5) गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 15.06.2024 से 20.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
6) गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस दिनांक 17.06.2024 से 22.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
7) गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस  दिनांक 13.06.2024 से 25.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
8) गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 15.06.2024 से 20.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
9) गाड़ी संख्या 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 12.06.2024 से 24.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
10) गाड़ी संख्या 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 14.06.2024 से 19.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर  होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
11) गाड़ी संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 12.06.2024 से 24.07.2024तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
12) गाड़ी संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस दिनांक 14.06.2024 से 19.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
13) गाड़ी संख्या 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस दिनांक 17.06.2024 से 22.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-बनारस होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
14) गाड़ी संख्या 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 12.06.2024 से 24.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बनारस-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर  होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।    
15) गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस दिनांक 16.06.2024 से 21.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के संत हिरदराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
16) गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 18.06.2024 से 23.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर  होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरती है। 
17) गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 12.06.2024 से 24.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
18) गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 12.06.2024 से 26.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के बीना, रानी कमलापति, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गुजरती है।
19) गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 11.06.2024 से 25.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
20) गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 13.06.2024 से 25.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के बीना, रानी कमलापति, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गुजरती है। 
21) गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 13.06.2024 से 24.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
22) गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14.06.2024 से 19.07.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

नोट :- प्रयागराज जंक्शन पर रुकने वाली मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियाँ प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएंगी।

सीहोर से भोपाल और इंदौर के लिए एक और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन

रेल मंत्रालय द्वारा पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 19323/19324 डॉ.अम्बेडकर नगर-भोपाल-डॉ.अम्बेडकर नगर इण्टरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 19323 डॉ.अम्बेडकर नगर-भोपाल इण्टरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर में आगमन/प्रस्थान सुबह 09:30/09:32 बजे एवं गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ.अम्बेडकर नगर इण्टरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर में आगमन/प्रस्थान सायं 17:45/17:47 बजे दोनों दिशाओं में 11 जून 2024 से दिया जा रहा है। 

इटारसी-कटनी पैसेंजर 1 दिन के लिए निरस्त

पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर शहर में दमोहनाका-रानीताल चौक-मदनमहल चौक पर  एलिवेटेड कोरिडोर (फ्लाईओवर) के निर्माण कार्य के चलते दिनांक 16.06.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर को श्रीधाम स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है जिससे यह गाड़ी श्रीधाम-कटनी-श्रीधाम स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !