यह समाचार भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस, जबलपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस और सीएसटीएम-अगरतला समर स्पेशल के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस की सेवाओं का विस्तार किया गया है जबकि जबलपुर यशवंतपुर और सीएसटीएम-अगरतला 2-2 दिन के लिए निरस्त कर दी गई है।
भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस की सेवाओं में विस्तार
भोपाल मंडल से चलने वाली भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को अब सप्ताह में दो दिन की बजाय तीन दिन चलने का निर्णय लिया गया है| जिसका विवरण निम्नानुसार है-
1.गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 11.06.2024 से अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार एवं शनिवार के अतिरिक्त मंगवार को भी चलेगी।
2.गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 14.06.2024 से अपने प्रारंभिक स्टेशन से मंगलवार एवं गुरुवार के अतिरिक्त अब शुक्रवार को भी चलेगी।
जबलपुर-यशवंतपुर–जबलपुर एक्सप्रेस दो दो ट्रिप निरस्त
दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट - बल्लारशाह खण्ड में तीसरी रेललाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12194/12193 जबलपुर - यशवंतपुर – जबलपुर एक्सप्रेस के दो दो फेरे निरस्त करने का निर्णय लिया गया है
दिनाँक 22 एवं 29 जून 2024 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर - यशवंतपुर एक्सप्रेस और इसी प्रकार दिनाँक 23 एवं 30 जून 2024 यशवंतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर - जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन दो-दो फेरे निरस्त रहेगी।
सीएसटीएम-अगरतला-सीएसटीएम समर स्पेशल एक-एक ट्रिप निरस्त
रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य करणों के चलते भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरने वाली सीएसटीएम-अगरतला-सीएसटीएम समर स्पेशल एक-एक ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त ट्रेने :-
1.दिनांक 27.06.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01065 सीएसटीएम-अगरतला समर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी(एक ट्रिप)।
2. दिनांक 30.06.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01066 अगरतला-सीएसटीएम समर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी(एक ट्रिप)।
न्यूज सोर्स एवं डिस्क्लेमर:- उपरोक्त सभी जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से समाचार की पुष्टि अवश्य करें।