भोपाल से अमृतसर और बिलासपुर के लिए स्पेशल ट्रेन - RAILWAY NEWS

रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्रीभार क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 08293/08294 बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 08293 बिलासपुर-अमृतसर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 08293 बिलासपुर-अमृतसर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन दिनांक 25, 29 जून एवं 02, 06, 09 जुलाई को (05 ट्रिप) बिलासपुर स्टेशन से 13.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 04.55 बजे इटारसी, 06.45 बजे भोपाल, 09.55 बजे बीना पहुँच कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन  07.15 बजे अमृतसर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08294 अमृतसर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 जून, एवं 01, 04, 08, 11 जुलाई को (5 ट्रिप) अमृतसर स्टेशन से 20.10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 16.30 बजे बीना, 18.55 बजे भोपाल, 20.50 बजे इटारसी पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 11.45 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, विरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ नगर, सहारनपुर, अंबाला, जालंधर शहर पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !