SGSITS INDORE - परीक्षा और स्कॉलरशिप से संबंधित तीन समाचार

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में स्थित श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (SGSITS) इंदौर द्वारा BTECH 1st YEAR प्रैक्टिकल एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इसी के साथ BE 1st के इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स के सभी स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम से संबंधित सूचना जारी की गई है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री मेधावी योजना, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के आवेदन के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। 

SGSITS BTECH 1ST YEAR PRACTICAL EXAM TIME TABLE

SGSITS इंदौर द्वारा BTECH 1st YEAR PRACTICAL EXAM JUNE 2024 का आयोजन दिनांक 10 जून 2024 से 19 जून 2014 तक किया जाएगा। प्रैक्टिकल एक्जाम सेक्शन वाइज कंडक्ट(A TO N) किए जाएंगे, जो कि ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगे स्टूडेंट को अपना एडमिट कार्ड रेडी रखना है। क्योंकि एग्जामिनर प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान कभी भी आपका एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं। सेक्शन वाइज और पेपर वाइज अपना प्रैक्टिकल एग्जाम टाइम टेबल देखने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करके SGSITS की अधिकृत वेबसाइट पर ले जाएगा और आपकी स्क्रीन पर BTECH 1ST YEAR PRACTICAL EXAM JUNE 2024 डिस्प्ले हो जाएगा। 

SGSITS BE 1stYEAR EXAM 2024 NOTICE

SGSITS इंदौर द्वारा BE 1stYEAR EXAM 2024 NOTICE जारी कर दिया गया है। इस नोटिस के अनुसार BE 1ST YEAR विषय इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स के अंतर्गत ME10049 & ME10149 का एग्जाम दिनांक 7 जून 2024 को आयोजित होना है। जिसके लिए सभी स्टूडेंट्स को ड्राइंग बोर्ड लाना अनिवार्य है जिन स्टूडेंट्स को ड्राइंग बोर्ड नहीं लाना उनकी लिस्ट रोल नंबर के साथ जारी कर दी गई है। लिस्ट देखने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिकयहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करके SGSITS की अधिकृत वेबसाइट पर ले जाएगा और आपकी स्क्रीन पर BE 1ST YEAR DRAWING BOARD EXAM JUNE 2024 डिस्प्ले हो जाएगा।

SGSITS 2023-24 के CM मेधावी योजना, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के आवेदन

SGSITS इंदौर द्वारा वर्ष 2023-24 की मुख्यमंत्री मेधावी योजना पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के आवेदन के संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है। इस नोटिस के अनुसार के अनुसार छात्रवृत्ति पोर्टल देखने पर यह पाया गया है कि कई विद्यार्थियों द्वारा वर्ष 2023-24 के मुख्यमंत्री मेधावी योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना (अनुसूचित जाति? जनजाति वर्ग) के आवेदन ऑनलाइन भरे गए, किंतु उनकी हार्ड कॉपी संस्थान में जमा नहीं की गई। अतः विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी दिनांक 10 जून 2024 के पहले संस्थान में जमा करें अन्यथा अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे एवं उन्हें छात्रवृत्ति पोर्टल पर स्थाई रूप से निरस्त कर दिए जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी की ही हो होगी। 

विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!