ऐसे लोग जो प्राइवेट कंपनियों में इन्वेस्ट करके प्रॉफिट बनाते हैं। स्टॉक मार्केट में आईपीओ में रुचि रखते हैं अथवा बिजनेस करना चाहते हैं परंतु ना तो पर्याप्त कैपिटल इन्वेस्टमेंट है और ना ही बिजनेस करने के लिए पर्याप्त समय है। सिर्फ ₹15000 इन्वेस्ट करके आप एक ऐसी कंपनी में साझेदारी कर सकते हैं जिसका 31 दिसंबर 2023 तक नेट प्रॉफिट 65 करोड़ रुपए से ज्यादा था। पिछले 1 साल में इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में 200% से अधिक की वृद्धि हुई है।
About Le Travenues Technology Ltd in Hindi
इस कंपनी की स्थापना सन 2006 में हुई थी। Rahul Pandit, Aloke Bajpai, Arun Seth, Frederic Lalonde, Rajesh Sawhney, Mahendra Pratap Mall, Rajnish Kumar, . Shailesh Lakhani, Shuba Rao Mayya, Rahul Gautam और Suresh Kumar Bhutani इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस गुरुग्राम हरियाणा में है। यह एक ट्रैवल एजेंसी है जो "Ixigo" ब्रांड के नाम से पर्यटकों के लिए होटल, फ्लाइट, ट्रेन और बस इत्यादि की बुकिंग करती है। इनकी दो मोबाइल एप्लीकेशन (ixigo trains और Confirmtkt) है। जहां से लोग ट्रेनों में आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। फ्लाइट की बुकिंग के लिए ixigo-flights app संचालित किया जाता है। 31 दिसंबर 2023 की स्थिति में कंपनी के पास 486 फूल टाइमर कर्मचारी थे।
Le Travenues Technology Limited Financial Information
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 34.46% की वृद्धि हुई है जबकि कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 210.91% की वृद्धि हुई है। यह नंबर इन्वेस्टर्स को आकर्षित करते हैं। कंपनी के 3 सालों के कारोबार का परिणाम और 31 दिसंबर 2023 तक की स्थिति इस प्रकार है।
ixigo IPO opening closing listing date Investment GMP Trend
- IPO Open Date - Monday, June 10, 2024
- IPO Close Date - Wednesday, June 12, 2024
- Basis of Allotment- Thursday, June 13, 2024
- Initiation of Refunds - Friday, June 14, 2024
- Credit of Shares to Demat - Friday, June 14, 2024
- Listing Date - Tuesday, June 18, 2024
- Face Value - ₹1 per share
- Price Band - ₹88 to ₹93 per share
- Estimated Listing Price - ₹121
- Lot Size - 161 Shares
- Investment (Min) - ₹14,973
- Investment (Max) - ₹194,649
- GMP Trend - (30.11%)
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।