जबलपुर के जनरल श्रेणी वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़, 10 ट्रेनों में अनारक्षित सीटों की संख्या बढ़ाई

रेलवे सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ज्यादा से ज्यादा रेलगाड़ियों में द्वितीय सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या में विस्तार किया जा रहा है। इससे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। इसी कड़ी में जबलपुर से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली 20 महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या में विस्तार करते हुए 32 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। जिन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया है उनमें:- 

JABALPUR RAILWAY NEWS - The number of unreserved seats has been increased

  1. गाड़ी संख्या 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस, 
  2. गाड़ी संख्या 22192/22191 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस, 
  3. गाड़ी संख्या 11464/11463 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (वाया इटारसी), 
  4. गाड़ी संख्या 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (कटनी मुड़वारा), 
  5. गाड़ी संख्या 22181/22182 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस, 
  6. गाड़ी संख्या 12121/12122 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर एमपी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, 
  7. गाड़ी संख्या 11449/11450 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, 
  8. गाड़ी संख्या 12194/12193 जबलपुर-यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 
  9. गाड़ी संख्या 12189/12190 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, 
  10. गाड़ी संख्या 12160/12159 जबलपुर-अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। 

पश्चिम मध्य रेल भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि, इन सभी गाड़ियों में लगाए गए अतिरिक्त कोच से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। सामान्य श्रेणी के यात्रियों की यात्रा सुगम एवं आरामदायक रहेगी। रेलवे द्वारा कोचों की संख्या में वृद्धि के लिए अन्य रेल गाड़ियों को भी चिन्हित किया गया है और उनमें सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने की योजना बनाई जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });