मध्य प्रदेश मानसून - 2 जिलों में बाढ़, 8 में मूसलाधार और 16 में भारी बारिश होगी - WEATHER FORECAST

Bhopal Samachar
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने मध्य प्रदेश के दो जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अधिकांश स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। पिछले तीन दिनों में यहां काफी बारिश हो चुकी है इसलिए कई इलाकों में बाढ़ आ सकती है। इसके अलावा 8 जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो जाएगा अन्य 16 जिलों में भारी बारिश होगी जिसके कारण जनजीवन प्रभावित होगा। 

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान - दो जिलों के लिए रेड अलर्ट, MP MONSOON FORECAST

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार शिवपुरी, श्योपुरकलां जिलों में अधिकांश स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी। पिछले 24 घंटे में इन दोनों जिलों में 131 से लेकर 193 मिली मीटर तक बारिश हुई है। अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश के कारण इन दोनों जिलों के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन जाएगी। निचली बस्तियों में पानी भर जाएगा। बारिश के कारण ट्रैफिक जाम हो जाएगा और कई सारे बरसाती नदी नाले ओवरफ्लो हो जाएंगे। इसलिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है यानी आसमान के साफ हो जाने तक कृपया अपने घरों में रहे और सभी प्रकार की यात्राओं को स्थगित कर दें। बरसाती नदी नालों के आसपास बिल्कुल नहीं जाएं। जिला प्रशासन को आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट भेज दिया गया है। 

MADHYA PRADESH WEATHER FORECAST - 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में अनेक स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी। लगभग 115 मिली मीटर वर्षा होने की संभावना है। इसके कारण निचले इलाकों में पानी भर जाएगा। वाटर फ्लो अधिक होने के कारण नदी नाले ओवरफ्लो हो सकते हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि कृपया मौसम का ध्यान रखें और यदि आसमान साफ नहीं है तो अपनी यात्राओं को स्थगित कर दें। बारिश की स्थिति में स्वयं की जान माल की रक्षा करें। 

MADHYA PRADESH MONSOON FORECAST - 16 जिलों में येलो अलर्ट

मध्य प्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों ने, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, दतिया, रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, निवाड़ी, मैहर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके कारण जनजीवन प्रभावित होगा इसलिए नागरिकों से अपील की गई है की बारिश होने की स्थिति में स्वयं को सुरक्षित करें। 

मध्य प्रदेश के 27 जिलों में मौसम सुहावना रहेगा 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल, सिहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगौन, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगरमालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में मौसम सुहावना रहेगा। कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 

पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई

वर्षा के आंकड़े (मिमी में) बड़ौदा 334.0, श्योपुर 193.0, पोहरी 137.0, शिवपुरी 131.0, बमोरी 121.0, मालथौन 110.6, नरवर 105.0, बीना 102.4, कराहल 98.0, बैराड़ 90.0, बदरवास 85.6, कोलारस 80.2, ईसागढ़ 80.0, गुना 77.8, बादामलहेरा 75.8, ग्वालियर 72.2, पठारी 64.0, मोहखेड़ 61.0, नारायणगंज 60.0, ओरछा 59.0, बिजाडंडी 58.4, खनियाधाना 58.0, घंसौर 57.0, निवास 56.4. कुरवाई 54.8, चंदेरी 52.0, बड़ागांव धसान 49.0, गौतमपुरा 47.6, दतिया 46.0, मेहगांव 45.0, पिछोर 45.0, ग्यारसपुर 45.0, अशोकनगर 44.0, बलदेवगढ़ 44.0, बिजावर 41.0, करेरा 40.3, चौराई 39.0, अटेर 38.0, पचोर 38.0, विदिशा 38.0, सारंगपुर 37.4, बीरपुर 36.0, महेश्वर 35.0, कालापीपल 35.0, धनौरा 34.0, रहटगढ़ 33.0, खरगापुर 33.0, लखनादौन 32.2, हरदा 31.7, सिवनी 31.6, मुंगावली 31.0, धरमपुरी तप्पा 31.0, मेहंदवानी 31.0, आरोन 31.0, शाजापुर 31.0, भानपुरा 30.8, छिंदवाड़ा 30.6, बैरसिया 30.2, बड़वाह 30.0, शेगांव 30.0, पोरसा 30.0, शाहनगर 29.2, भितरवार 28.2, कुंभराज 28.0, संजीत 28.0, बरेली 27.4, मक्सी (मकदौन) 27.0, राजनगर 26.4, बाचौड़ा 26.0, रायसेन 25.3, राधौगढ़ 25.0, नरसिंहगढ़ 25.0, श्यामपुर 25.0, गुलाबगंज 25.0, केवलारी 24.4, बागली 24.0, सोनकच्छ 24.0, रहटगाँव 24.0, गरोठ 23.8, वारासिवनी 23.2. भोपाल 22.7, शाहपुरा-डिंडोरी 22.3, छतरपुर 22.0, चांद 22.0, मनावर 22.0, नबीबाग 21.3, खुरई 21.0, लवकुशनगर 20.0, बिलहरी 20.0, मटियारी 20.0, सबलगढ़ 20.0, सागर 19.9, नैनपुर 19.8, घाटीगांव 19.1, पुनासा बांध 19.0, नालछा 18.6, चिनोर 18.4, गोहद 18.0, तिरला 18.0, बिछुआ 17.6, परसवाड़ा 17.4, बिछिया 17.0, बेगमगंज 17.0, शुजालपुर 17.0, टीकमगढ़ 17.0, सांवेर 16.8, मलाजखंड 16.6, उमरिया 16.4, बदनावर 16.3, तराना 16.1, घोड़‌ाडोंगरी 16.0, भिंड 16.0, रौन 16.0, सैवढ़ा 16.0, कसरावद 16.0, कैलाश 16.0, खरगौन 15.8, अरेरा हिल्स 15.6, टिमरनी 15.6, पन्ना 15.3, राजपुर 15.0, भैदर 15.0, विजयपुर 15.0, हट्टा 14.6, सिलवानी 14.6, शमशाबाद 14.5. देपालपुर 14.1, खजुराहो-एयरपोर्ट 14.0, गंधवानी 14.0, अलीपुर 14.0, अंबाह 14.0, मनासा 14.0, निवाड़ी 14.0, ब्यावरा 14.0, अमरकंटक 13.2, पिपरिया 13.2. डोलरिया 13.2. लांजी 13.1, बक्स्वाहा 13.0, कुरई 13.0, तिरोड़ी 12.4, जावर 12.3, अमरवाड़ा 12.2, बटियागढ़ 12.0, इंदरगढ़ 12.0, देवास 12.0, बाग 12.0, कटनी 12.0, सनावद 12.0, मंडला 12.0, मल्हारगढ़ 12.0, जावद 12.0, नागदा 12.0, लालबर्रा 11.8, नौरोजाबाद 11.6. निवाली 11.4, चिचोली 11.2, डिंडोरी 11.2, पटेरा 11.0, उमरवन 11.0, पृथ्वीपुर 11.0, नटेरन 11.0, पचमढ़ी 10.8, शाहगढ़ 10.5, उमरेठ 10.4, पाली 10.2, बालाघाट 10.0, मऊ 10.0, डबरा 10.0, बकाल 10.0, हरसूद 10.0, बाड़ी 10.0, बांदा 10.0, मोहनगढ़ 10.0, धार 9.6, मकसूदनगढ़ 9.5, बैतूल 9.4, किरनापुर 9.2, मुलताई 9.2, गैरतगंज 9.2, शाहपुर 9.0, भीमपुर 9.0, गोरमी 9.0, पथारिया 9.0, टोंकखुर्द 9.0, अमरपुर 9.0, महू 9.0, मोमन बड़ोदिया 9.0, लिधौरा 9.0, बहोरीबंद 8.9, खिरकिया 8.8, मुरैना 8.6, नर्मदापुरम 8.6, खैरलांजी 8.3, परासिया 8.3, केसली 8.2, बरघाट 8.2, बरहाई 8.2, देवरी- सागर 8.1, मिहोना 8.0, रीठी 8.0, ढीमरखेड़ा 8.0, पानसेमल 7.8, करकेली 7.8, गढ़ाकोटा 7.6, गंज बासौदा 7.6, इछावर 7.5, लटेरी 7.5. सोहागपुर-नर्मदापुरम 7.4, पाटी 7.3, समनापुर 7.3, रायपुरा 7.1, बैहर 7.0, सेंधवा 7.0, पीथमपुर 7.0, सिवनी मालवा 7.0, उदयपुरा 7.0. गौहरगंज 7.0, ब्योहारी 7.0, जतारा 7.0, कटंगी 6.7, उमरियापान 6.6, नौगांव 6.2, आठनेर 6.1, आमला 6.0, भैंसदेही 6.0, लहार 6.0, तमिया 6.0, विजयराघवगढ़ 6.0, भीकनगांव 6.0, मंदसौर 6.0, रहटी 6.0, छपारा 6.0, हातोड़ 5.5, देवेंद्रनगर 5.5, बेनीबारी 5.4. शामगढ़ 5.4. बनखेड़ी 5.4, मझगांव 5.4, चित्रंगी 5.4, मोहगांव 5.3, सिंगौड़ी 5.2, घुघरी 5.2, नलखेड़ा 5.0, दमोह 5.0, रहली 5.0, गुलाना 5.0, जुन्नारदेव 4.6, कुंडम 4.6, सौसर 4.5, सिहोरा 4.4, सिमरिया 4.2. करांजिया 4.0, खालवा 4.0, गाडरवारा 4.0, नीमच 4.0, गुढ़ 4.0, पलेरा 4.0, मवई 3.6, आगर 3.3, स्लीमानाबाद 3.1, राजगढ़ 3.1, दही 3.0, धुंधड़का 3.0, रावटी 3.0, मनगवां 3.0, गोहपारू 3.0, उज्जैन 3.0, झार्डो 3.0, सिरोंज 3.0, पुष्पराजगढ़ 2.6, गुन्नौर 2.6, बरेला 2.5, मानपुर 2.5, इंदौर 24, पानागर 2.4. मझौली 2.4, जबलपुर 2.3, रांझी 2.2, सरदारपुर 2.1. बड़वानी 2.0, बड़वारा 2.0, खंडवा 2.0, रामनगर 2.0, बबई/ माखनपुर 2.0, गोटेगांव 2.0, नरसिंहपुर 2.0, पवई 2.0, आष्टा 2.0, कोलार 1.8, भाभरा 1.6, जैतहरी 1.2. वरला 1.2, सुल्तानपुर 1.2, खिलचीपुर 1.2, सीहोर 1.2, सुसनेर 1.0, सोंडवा 1.0. वेंकटनगर 1.0, चाचरियापाटी 1.0, कन्नौद 1.0, अमानगंज 1.0, पिपलोदा 1.0, त्योंथर 1.0, उंचेहरा 1.0, नसरुल्लागंज 1.0, जयतपुर 1.0, सिंगरौली 1.0, अनूपपुर 0.8, सतना 0.5, देवरी-रायसेन 0.3, बिरसा 0.2 
सभी आंकड़े मिलीमीटर में है। 

बारिश के समय स्वयं की रक्षा के लिए क्या करें

  • घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें; पेड़ों के नीचे शरण न लें तथा तूफ़ान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।
  • कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  • इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें एवं उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं। 
  • जानवरों को खुले पानी, तालाब या नदी से दूर रखें। रात के समय पशु को खुले स्थान पर न रखें।
  • पशुओं का विशेष ध्यान रखें, पशुओं को विशेष संरक्षित एवं सुरक्षित पशु शेड में रखें। 
  • सभी जानवरों को रात के दौरान विशेष रूप से संरक्षित और सुरक्षित पशु शेड में रखा जाना चाहिए। 
  • दोपहर के समय खेत के जानवरों को खुली चराई की अनुमति न दें। 
  • तेज वर्षा के दौरान घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें। 
  • यात्रा से बचें। 
  • सुरक्षित आश्रय लें; कच्चे और पुराने मकानों से दूर रहें। 
  • मौसम चेतावनी व् सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करे।
  • भोपाल समाचार डॉट कॉम नियमित रूप से पढ़ते रहें।
  • घर में एक एमरजैंसी कित बनाएं जिसमें जल्दी खराब न होने वाला भोजन, पानी, दवाइयां, टॉर्च, बैटरी और प्राइमरी मेडिकल किट रखें।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेज (जैसे पहचान पत्र, बीमा के कागजात) वाटरप्रूफ बैग में रखें।
  • स्थानीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित निकटतम बाढ़ आश्रयों, निकासी मार्गों और सभा स्थलों के बारे में जानें।
  • परिवहन व्यवस्था सहित निकासी के तरीके के बारे में पहले से योजना बना लें। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!