RAU'S IAS, DELHI कोचिंग क्लास में 3 विद्यार्थियों की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर भोपाल जिले के कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा ऐसी सभी कोचिंग क्लासेस को सील करने के आदेश दिए हैं जो बेसमेंट में चल रही है और जिनके पास फायर सेफ्टी नहीं है। एक्शन के पहले दिन भोपाल में साथ बड़ी कोचिंग क्लासेस के बेसमेंट क्लासरूम और ऑफिस सील कर दिए गए हैं।
भोपाल के कोचिंग क्लासेस की लिस्ट, जहां स्टूडेंट्स की जान को खतरा था
- कौटिल्य अकादमी,
- द लैंप क्लासेस,
- अनएकेडमी सेंटर,
- रेजोनेंस क्लासेस,
- स्टेप अप अकादमी,
- नीट मेंटर,
- फिजिक्स वाला
कलेक्टर कार्यालय से बताया गया है कि, इनमें बिना अनुमति के बेसमेंट में संचालित होते पाई गई कोचिंग क्लासेस के अलावा पार्किंग की जगह अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में उपयोग होना पाया गया। इसके अलावा यहां पर सुरक्षा के इंतजामों की भी अनदेखी की जा रही थी। इन कोचिंग क्लासेस को सील कर दिया गया है।एसडीएम आशुतोष शर्मा ने इस समाचार की पुष्टि की है।
कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी उपकरण भी नहीं
एक महीने पहले हुए फायर सेफ्टी ऑडिट में पाया गया था कि कई कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। ऑडिट करने वाली टीम में टीम में एमपी नगर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित स्थानीय प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और फायर सेफ्टी, विद्युत सुरक्षा और भोपाल विकास प्राधिकरण के इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी भी शामिल थे। सभी कोचिंग संचालकों को वार्निंग दी गई थी परंतु कोचिंग वालों ने फाइट सेफ्टी NOC प्राप्त की और ना ही एमपी नगर के एसडीएम ने इस मामले में कोई फॉलो अप लिया। आज एक्शन के दौरान, फिर से सामने आया की कोचिंग क्लासेस में फायर सेफ्टी उपकरण नहीं है या फिर सिर्फ दिखाने के लिए उनके डमी दीवार पर टांग दिए गए हैं।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।