BHOPAL NEWS- मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का पैदल मार्च

दिनांक 16 जुलाई को जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल TT नगर पुलिस थाने में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ मामला दर्ज करने हेतु आवेदन देने गया तो विश्वास सारंग के समर्थन में महिलाओं ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया था। इस घटना के जवाब में कांग्रेस पार्टी ने मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ भोपाल शहर में बड़ा पैदल मार्च करने का फैसला किया है। (दोनों समाचारों की लिंक सबसे लास्ट में लगा दी है। जाकर पढ़ सकते हैं।)

भोपाल की नरेला विधानसभा में विश्वास सारंग के खिलाफ कांग्रेस का पैदल मार्च

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया डिपार्टमेंट से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर एवं ग्रामीण और नरेला विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के तत्वावधान में गुरूवार, 18 जुलाई 2024 को प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर सुबह 11 बजे प्रभात पेट्रोल पंप के समीप मंडी चौराहा 80 फीट रोड से पैदल मार्च करते हुए सभी कांग्रेसजन नर्सिंग घोटाले में संलिप्त तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने अशोका गार्डन थाने जायेंगे। 

नरेला विधानसभा में चुनाव के बाद मनोज शुक्ला का शक्ति प्रदर्शन

भोपाल जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षद्वय प्रवीण सक्सेना और अनोखी मानसिंह पटेल, नरेला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला ने वरिष्ठ कांग्रेसजन, प्रदेश पदाधिकारी, विधायकगण, पूर्व विधायक गण, लोकसभा प्रत्याशी, समस्त विधानसभा प्रत्याशी, समस्त पाषर्द गण, पूर्व पार्षद गण, पार्षद प्रत्याशी गण, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, मोर्चा संगठनों के अध्यक्षगण एवं साथी, समस्त प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण एवं साथी, ब्लॉक एवं उप ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण, मंडलम एवं सेक्टर के साथियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनायें। 

यहां क्लिक करके पढ़िए - विश्वास सारंग समर्थक महिलाओं ने नेता और उप नेता प्रतिपक्ष को थाने में घेरा
यहां क्लिक करके पढ़िए - सड़कों पर विश्वास सारंग के विरोध और समर्थन में प्रदर्शन

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!