---------

BHOPAL NEWS - सीएमएचओ ने रेडियोग्राफर को सस्पेंड करवाया, कलेक्टर के आर्डर जारी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार में पदस्थ रेडियोग्राफर होतम लाल शर्मा को सस्पेंड करवा दिया। उनकी अनुसंधान पर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। प्रेस को भेजी गई जानकारी में एक काल्पनिक शिकायत का उल्लेख किया गया है। शब्दावली से पता चलता है कि दोनों के बीच में कोई पुरानी रंजिश है। 

रेडियोग्राफर सरकारी मशीन से स एक्स-रे नहीं नहीं कर रहे थे, सीएमएचओ का आरोप

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी में बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार में  डिजिटल एक्सरे मशीन इंस्टॉल की गई थी, किंतु होतम लाल शर्मा द्वारा इस मशीन से एक्स-रे नहीं किया जा रहे थे। इस कारण बड़ी संख्या में हितग्राहियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था। संबंधित को स्थानीय स्तर से पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उनके द्वारा कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया।

भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के रेडियोग्राफर होतम लाल शर्मा सस्पेंड

पदीय दायित्व में निरंतर लापरवाही बरतने पर श्री होतम लाल शर्मा को मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील 1966 नियम 9(1) के तहत निलंबित कर इनका मुख्यालय सिविल अस्पताल बैरसिया निर्धारित किया गया है। कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, शासन द्वारा सौंपे गए कार्यों को जिम्मेदारी से पूरा करें। लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });