मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शिव भक्तों के लिए भोपाल से उज्जैन के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन में सात जनरल कोच हैं। स्लीपर अथवा एसी कोच नहीं है। रात 2:00 बजे भोपाल से रवाना होगी और दूसरे दिन रात 1:00 बजे उज्जैन से लौटकर भोपाल आ जाएगी। यानी टोटल 24 घंटे में महाकाल एवं उज्जैन की यात्रा करके आप भोपाल में अपने घर पर होंगे।
भोपाल से उज्जैन 24 घंटे में वापस
गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 12 जुलाई 2024 से 01 सितम्बर 2024 तक भोपाल से प्रतिदिन मध्य रात्रि 02:10 बजे चलकर, 02.35 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 07:20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। श्रद्धालु दिनभर भगवान महाकाल एवं उज्जैन में स्थित अन्य प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। रात्रि 9:00 बजे यह ट्रेन उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना होगी और मध्य रात्रि 00:40 बजे संत हिरदाराम नगर एवं 01:00 बजे भोपाल पहुंचेगी।
IMPORTANT
- गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्सी, काली सिंध,अकोदिया, शुजालपुर, कालीपीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी।
- कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 07 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 09 आईसीएफ कोच रहेंगे।
- यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।