GFMS PORTAL पर अतिथि शिक्षक रिकॉर्ड अपडेट की तारीख बढ़ाई - भोपाल समाचार की खबर का असर

Bhopal Samachar
भोपाल समाचार डॉट कॉम एक बार फिर उपयोगी साबित हुआ। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु विद्यालयों में पूर्व से तैयार पैनल के आवेदनों की जानकारी GFMS (GUEST FACULTY MANAGEMENT SYSTEM) पोर्टल पर दर्ज करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। इस बारे में केवल भोपाल समाचार ने बड़ी विनम्रतापूर्वक उल्लेख किया था। यहां क्लिक करके पूरा समाचार पढ़ सकते हैं। 

विद्यालय स्तर पर पूर्व से तैयार पेनल के आवेदनों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश

श्री केके द्विवेदी, संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा जारी पत्र क्रमांक 114 दिनांक 5 जुलाई 2024 में लिखा है कि, संचालनालय का पत्र क्र./ 108 दिनांक 02.07.2024 के संदर्भ में संकुल प्राचार्य / शाला प्रभारी द्वारा विद्यालय स्तर पर पूर्व से तैयार पेनल के आवेदनों की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज करने निर्देश दिये गये है। उक्त कार्य हेतु शाला प्रभारी / संकुल प्राचार्य दिनांक 8.7.2024 तक की वृद्धि की जाती है। अतः उक्त कार्यवाही GFMS पर समयसीमा में करने का कष्ट करें। 

इतना महत्वपूर्ण पत्र दो दिन बाद जारी किया

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, उपरोक्त जटिल कार्य के लिए लास्ट डेट 6 जुलाई घोषित की गई थी। सिर्फ भोपाल समाचार डॉट कॉम ने अपने समाचार में प्रकाशित किया था कि, "दिनांक 2 जुलाई 2024 का नोटिस दिनांक 4 जुलाई 2024 को MP EDUCATION PORTAL एवं GFMS PORTAL पर जारी किया गया है। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि इस कार्य के लिए सिर्फ दो दिन यानी 6 जुलाई 2024 तक का समय दिया गया है।" 

विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!