Govt Divisional ITI Jabalpur Admissions - सेकंड राउंड की लास्ट डेट घोषित

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित शासकीय संभागीय आईटीआई माढ़ोताल में सत्र् 2024 के द्वितीय चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि बुधवार 10 जुलाई निर्धारित की गई है। 

ITI ADMISSION हेतु उम्मीदवारों के लिए निर्देश

प्राचार्य शासकीय संभागीय आईटीआई के मुताबिक संस्थान में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को डीएसडी पोर्टल पर अपनी आईडी लॉग इन कर अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना तथा दिए गये दस्‍तावेज के साथ आईटीआई में वेरिफिकेशन करा कर प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करना अनिवार्य है। बुधवार 10 जुलाई तक आवंटित व्‍यवसाय में प्रवेश नही लेने पर आवं‍टन स्‍वत: निरस्‍त हो जायेगा एवं दिनांक 11 जुलाई से पुन: नये रजिस्‍ट्रेशन एवं तृतीय चरण में प्रवेश हेतु अभ्‍यार्थी च्‍वाइंस फिलिंग कर सकेंगे। 

खदान मजदूरों के बच्चों को स्कॉलरशिप

केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के इच्छुक बीड़ी, चूना पत्थर, डोलोमाईट एवं लौह-मैंगनीज-क्रोम अयस्क की खदानों में कार्यरत श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत बच्चों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्र छात्र-छात्राएं प्री मैट्रिक के लिए 31 अगस्त एवं पोस्ट मैट्रिक के लिए 31 अक्टूबर तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल http://scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत कक्षा एक से उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर छात्रवृत्ति की राशि 1 हजार रुपए से अधिकतम 25 हजार रुपए स्वीकृत की गई है। 

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु वन टाइम रजिस्ट्रेशन एवं फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। आवेदन की पात्रता एवं संबंधित जानकारी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदकों द्वारा आवेदन करने के पश्चात् अपने शिक्षण संस्थान में संपर्क स्थापित कर आवेदन को स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से सत्यापन सुनिश्चित करना अनिवार्य है। यदि पोर्टल पर प्रदर्शित अन्य विभागों द्वारा छात्रवृत्ति की अधिक राशि प्रदान की जाती है, तो ऐसी स्थिति में आवेदक या आवेदिका संबंधित विभाग की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु छात्र-छात्राएं जबलपुर स्थित कार्यालय कल्याण आयुक्त के दूरभाष 0761-4039511, 4039510 या ईमेल आईडी wc.jabalpur@rediffmail.com, wcjab@mp.gov.in के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });