न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है। केंद्रीय कर्मचारी एवं विभिन्न राज्य सरकारों के कर्मचारियों को इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा होगा।
बजट में क्या-क्या सस्ता हुआ:
- कैंसर की दवा,
- सोना-चांदी के आभूषण 6%,
- प्लेटिनम,
- मोबाइल फोन 15%,
- मोबाइल चार्जर,
- बिजली के तार,
- एक्सरे मशीन,
- सोलर सेट्स,
- लेदर और सीफूडस।
बजट में किसको क्या फायदा हुआ
- EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी। वेतन 1 लाख रुपए से कम होना चाहिए।
- जिन विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा। लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई-वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे।
- अपना स्टार्टअप / बिजनेस शुरू करने के लिए मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी गई है।
- 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वादा।
- महिला और लड़कियों से संबंधित कोई नया प्रावधान नहीं परंतु पुरानी योजना भी बंद नहीं होगी।
- न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। राष्ट्रीय स्तर के के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में National पर क्लिक करें।