लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लीकेशन इंस्टाग्राम ने हाल ही में मल्टी ऑडियो ट्रैक फीचर रोल आउट कर दिया है। इसके अंतर्गत इंस्टाग्राम के यूजर्स अब अपनी Reel में एक साथ 20 ऑडियो ट्रैक शामिल कर सकते हैं और उन्हें मिलाकर एक नया ऑडियो ट्रैक बना सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम मोबाइल एप्लीकेशन में मल्टी ऑडियो ट्रैक फीचर का उपयोग कैसे करें।
How to use the multi audio track feature in Instagram
Update your Instagram app - सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम मोबाइल एप्लीकेशन को अपडेट करें। यह सुनिश्चित करें कि आपके स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम मोबाइल एप्लीकेशन का नवीनतम संस्करण इंस्टॉल है।
Create a new Reel or edit an existing one - अपना इंस्टाग्राम मोबाइल एप्लीकेशन ओपन करें। या तो एक नया Reel बनाएं या फिर पुराने Reel को एडिट करें।
Find the "Add to Mix" option - इंस्टाग्राम के Reel एडिटर के अंदर आपको यह विकल्प मिलेगा। इसी विकल्प के माध्यम से आप एडिशनल कस्टमाइजेशन फीचर्स तक पहुंच जाएंगे।
Select your tracks - अब इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी के अंदर अपनी पसंद के ऑडियो ट्रैक का चुनाव करें। आप एक से लेकर 20 तक ऑडियो ट्रैक शामिल कर सकते हैं।
Customize your audio mix - आप अपने प्रत्येक ऑडियो ट्रैक का प्लेसमेंट, टाइमिंग और वॉल्यूम सेट कर सकते हैं।
Publish your Reel - आसान सी प्रक्रिया थी, पूरी हो चुकी है। अब आप अपनी Reel को अपने फॉलोवर्स के साथ में शेयर कर सकते हैं।
Instagram Additional Tips
इंस्टाग्राम लाइब्रेरी में मौजूद ऑडियो ट्रैक का उपयोग करके आप एक नया ऑडियो मिक्स बना सकते हैं। इसके कारण आपकी एक नई पहचान बनेगी और यह नया ऑडियो मिक्स पूरी तरीके से आपका होगा।
इस फीचर का उपयोग करके आप अपने पसंद के गानों का Mashups अथवा Remixes बना सकते हैं।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।