IPO GMP - 130% तक रिटर्न की संभावना, 4 में से 3 कंपनियां 80% से ऊपर - STOCK MARKET

Bhopal Samachar
बजट 2024 के कारण स्टॉक मार्केट की कुछ कंपनियां भले ही प्रभावित हुई हो परंतु ग्रे मार्केट में इन्वेस्टर्स की बल्ले-बल्ले चल रही है। चार कंपनियों की आईपीओ ओपन हैं, और सभी की ट्रेडिंग प्रीमियम पर हो रही है। तीन कंपनियां तो ऐसी हैं जिनके शेयर्स 80% से ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी डिमैट अकाउंट होल्डर के लिए एक अपॉर्चुनिटी है। सिर्फ 7 दिन में 130% तक का रिटर्न मिलने की संभावना है। 

V.L.Infraprojects IPO GMP Trend

16 जुलाई आईपीओ प्राइस ₹42 घोषित हुआ था। 17 जुलाई को ₹20 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई। 18 जुलाई को प्रीमियम डबल यानी ₹40 हो गया। आईपीओ ओपनिंग से पहले 22 जुलाई को प्रीमियम ₹50 हो गया और 23 जुलाई को जब आईपीओ ओपन हुआ तो ग्रे मार्केट में ₹55 प्रीमियम पर ट्रेडिंग क्लोज हुई है। 24 जुलाई को जब मार्केट ओपन हुआ तो प्रीमियम ₹55 ही था। इसके कारण आईपीओ की Estimated Listing Price 97 रुपए हो गई है। यानी जो कोई भी व्यक्ति इस आईपीओ को सब्सक्राइब करेगा उसे 42 रुपए में शेयर मिलेगा और सिर्फ 3 दिन में उसके शेयर की कीमत 97 रुपए हो जाएगी। 130.95% फायदा होगा। 

Manglam Infra And Engineering IPO GMP Trend

18 जुलाई को आईपीओ प्राइस ₹56 घोषित हुआ था। 19 जुलाई को ₹10 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई। 22 जुलाई को प्रीमियम 23 जुलाई को बढ़ाकर ₹46 हो गया था। 24 जुलाई को आईपीओ ओपन हुआ है। ग्रे मार्केट में ₹46 प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है। इसके कारण आईपीओ की Estimated Listing Price 102 रुपए हो गई है। यदि ग्रे मार्केट में 31 जुलाई तक इसी प्रकार ट्रेडिंग चलती रही तो जो कोई भी इन्वेस्टर इस आईपीओ को सब्सक्राइब करेगा उसे ₹56 के भाव से शेयर मिलेगा और 31 जुलाई को उसके शेयर की कीमत 102 रुपए होगी यानी उसे 82.14% मुनाफा होगा। 

VVIP Infratech IPO GMP Trend

दिनांक 16 जुलाई को आईपीओ प्राइस ₹93 घोषित हुआ था। 17 जुलाई को 35 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई। 18 जुलाई को प्रीमियम 47 रुपए और ओपनिंग से ठीक एक दिन पहले 22 जुलाई को ₹50 हो गया। 23 जुलाई को जब आईपीओ ओपन हुआ तो 75 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही थी। 24 जुलाई को भी समान प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई है। इसके कारण आईपीओ की Estimated Listing Price ₹168 हो गई है। यानी जो कोई भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करेगा उसे एक सप्ताह के भीतर 80.65% प्रॉफिट होगा। 

Chetana Education IPO GMP Trend

18 जुलाई को IPO Price 85 रुपए घोषित किया गया था। 19 जुलाई को ₹11 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई लेकिन 24 जुलाई को जैसे ही आईपीओ ओपन हुआ ग्रे मार्केट में प्रीमियम बढ़कर ₹20 हो गया। इस हिसाब से आईपीओ की Estimated Listing Price 105 रुपए हो गई है। यदि लिस्टिंग तक यही स्थिति बनी रही तो यह आईपीओ अपने इन्वेस्टर्स को 23.53% रिटर्न देगा। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!