IPO GMP - 30 से 113% तक रिटर्न की उम्मीद, टोटल 6 कंपनियां ओपन हैं, जिसमें चाहे इन्वेस्ट करें

Bhopal Samachar
INVESTMENT एक बड़ा प्रश्न होता है। सबके अपने टारगेट होते हैं और सबका अपना रिस्क लेवल होता है। यदि आप IPO LISTING GAIN करना चाहते हैं। तो आपको स्टॉक मार्केट में इन 6 कंपनियों का अध्ययन करना चाहिए। ग्रे मार्केट में इन कंपनियों के शेयर्स प्रीमियम तक खरीदे जा रहे हैं। इसके कारण आईपीओ की ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस बढ़ गई है। यानी जो कोई भी इन कंपनियों का आईपीओ सब्सक्राइब कर लेगा उसे 30 से लेकर 113% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। 

Rajputana Industries IPO GMP Trend

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 28.11% और Profit after tax (PAT) में 65.54% वृद्धि हुई है। 24 जुलाई को आईपीओ प्राइस ओपन नहीं हुई थी परंतु ग्रे मार्केट में ₹40 प्रीमियम पर बोली लग गई थी। 25 जुलाई को 38 रुपए आईपीओ प्राइस ओपन हुआ। प्रीमियम फिर भी ₹40 ही था। 27 जुलाई को ₹43 के प्रीमियर पर कारोबार होने लगा और आज जब आईपीओ ओपन हुआ है तभी 43 रुपए प्रीमियम पर ही ट्रेडिंग हो रही है। इसके कारण Estimated Listing Price 81 रुपए हो गई है। यानी जो कोई भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करेगा उसे ₹38 के रेट पर शेयर्स मिलेंगे और 6 अगस्त को लिस्टिंग वाले दिन उसके शेयर्स की कीमत ₹81 होने की संभावना है। सिर्फ 7 दिन में 113.16% रिटर्न। 

Sathlokhar Synergys E&C Global IPO GMP Trend

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 83.77% और Profit after tax (PAT) में 380.51% वृद्धि हुई है। इन्वेस्टर्स के लिए यह बल्ले-बल्ले वाली सिचुएशन होती है। इस तरह की कंपनी में हर कोई इन्वेस्ट करना चाहता है और यही कारण है कि ग्रे मार्केट में 24 जुलाई से ₹90 प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही थी। कंपनी ने आईपीओ प्राइस 140 रुपए घोषित किया है। दिनांक 29 जुलाई को आईपीओ ओपन होने के ठीक 1 दिन पहले 140 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई। इसके कारण Estimated Listing Price ₹280 हो गई है। यदि यही स्थिति लिस्टिंग वाले दिन 6 अगस्त तक रही तो इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने वालों को, अपने इन्वेस्टमेंट पर सिर्फ 7 दिन में 100% फायदा होगा। 

Bulkcorp IPO GMP Trend

25 जुलाई को जब कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 105 रुपए ओपन किया तो ग्रे मार्केट में सिर्फ ₹8 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई, लेकिन कंपनी मैनेजमेंट ने पिछले 1 साल में रेवेन्यू में 19.37% और Profit after tax (PAT) में 193.6% की ग्रोथ करके दिखाइए। इसलिए 27 जुलाई को प्रीमियम की रकम ₹8 से बढ़कर ₹85 हो गई। इसके कारण Estimated Listing Price ₹190 रुपए हो गई है। यानी आईपीओ सब्सक्राइब करने वालों को 80.95% प्रॉफिट का चांस है। 

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO GMP Trend

20 साल पुरानी फार्मा कंपनी है। पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 13.81% वृद्धि हुई है परंतु Profit after tax (PAT) 99.19% कम हो गया है। FY 22-23 में कंपनी का PAT लगभग 99 करोड़ था और FY 23-24 में 99% घटकर 79 लाख रुपए रह गया। काफी कैलकुलेट करने के बाद आईपीओ प्राइस 679 ओपन किया है। इसके बावजूद ग्रे मार्केट में कंपनी को सम्मान मिल रहा है। 25 जुलाई को आईपीओ प्राइस ओपन होते ही 165 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई थी जो बढ़ते-बढ़ते 29 जुलाई को 211 रुपए हो गई। आज जब आईपीओ ओपन हुआ है तो ग्रे मार्केट में ₹4 प्रीमियम पर ट्रेडिंग चल रही है। Estimated Listing Price 883 रुपए हो गई है यानी आईपीओ सब्सक्राइबर को 30.04% फायदा हो सकता है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!