स्टॉक मार्केट में IPO LISTING GAIN करने वालों के लिए बड़ी खबर है। सरकारी क्षेत्र में काम करने वाली गुजरात की इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टिंग सर्विस कंपनी के लिए ग्रे मार्केट में खासी दीवानगी देखने को मिल रही है। 1 जुलाई को IPO Price घोषित हुआ है और 11:30 बजे इस कंपनी के शेयर्स ग्रे मार्केट में ₹61 प्रीमियम पर ट्रेड करने लगे हैं। रात तक प्रीमियम की राशि ₹180 हो चुकी थी। यानी सिर्फ एक दिन में GMP 32% से बढ़कर 94% हो गया है। और इस सप्ताह की लिस्ट में मौजूद सभी कंपनियों में यह सबसे ज्यादा है।
About Ganesh Green Bharat Limited in Hindi
गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड, नाम से तो कोई खेती किसानी वाली कंपनी लगती है वेबसाइट पर सोलर एनर्जी दिखाई दे रही है परंतु यह कंपनी बिजली के कामों की ठेकेदारी करती है। ऑफिस अहमदाबाद गुजरात में है और Ketanbhai Narsinhbhai Patel, Rajendrakumar Narsinhbhai Patel, Niravkumar Sureshbhai Patel एवं Shilpaben Ketanbhai Patel इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी की स्थापना सन 2016 में हुई थी। पिछले 8 साल में कंपनी ने कई सरकारी योजनाओं के लिए काम किया है। इनमें से कुछ प्रमुख है:-
- Saubhagya Scheme,
- KUSUM Scheme,
- Saur Sujla Yojna,
- Mukhya Mantri Nishchay Quality Affected Yojna,
- Har Ghar Jal (Jal Jeevan Mission).
कंपनी के पास कुल 10 इंजीनियर और टोटल 39 कर्मचारी हैं। बाकी सभी प्रकार की सेवाएं और मानव संसाधन आउटसोर्स किए जाते हैं। कंपनी ने अब तक भारत के आठ राज्यों में सरकारी विभागों का काम किया है। इसमें औद्योगिक विकास निगम (GIDC), अहमदाबाद नगर निगम (AMC), राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड (RRECL) प्रमुख है।
Ganesh Green Bharat Limited Financial Information
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 89.82% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 167.67% की वृद्धि हुई है। कंपनी का रेवेन्यू 172 करोड़ के करीब पहुंच गया है और बैंक लोन अथवा बाजार की उधारी मिलाकर टोटल 53 करोड़ से अधिक हो गए हैं। मोटा भाई को पैसा कमाना आ गया है परंतु अपनी दम पर कंपनी को इसके आगे नहीं ले जा सकते इसलिए आईपीओ लेकर आए हैं।
Ganesh Green Bharat IPO Opening, Closing, Listing date
- IPO Open Date - Friday, July 5, 2024
- IPO Close Date - Tuesday, July 9, 2024
- Basis of Allotment - Wednesday, July 10, 2024
- Initiation of Refunds - Thursday, July 11, 2024
- Credit of Shares to Demat - Thursday, July 11, 2024
- Listing Date - Friday, July 12, 2024
Ganesh Green Bharat IPO Investment, GMP Trend
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹181 to ₹190 per share
- Lot Size - 600 Shares
- Investment - ₹114,000
- GMP Trend - 32.11%
IPO WATCH - Ganesh Green Bharat
कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए आईपीओ प्राइस ₹190 मांगा है। इसी के साथ ग्रे मार्केट में 61 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई। यह पहला दिन है। आईपीओ 5 जुलाई को ओपन होगा, 9 जुलाई को क्लोजिंग और 12 जुलाई को लिस्टिंग होगी। कम से कम 9 जुलाई तक का समय है। तब तक ग्रे मार्केट में इस कंपनी के प्रीमियर पर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।