भोपाल में मंगलवार को प्रशासन ने एमपी नगर जोन-2 स्थित 'नरेंद्र सिंह सोमवंशी कौटिल्य एकेडमी' का बेसमेंट और ऑफिस सील कर दिया। बेसमेंट में बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जाता है। पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन की टीम एमपी नगर की अन्य कोचिंग क्लॉसेस की जांच भी कर रही हैं।
नरेंद्र सिंह सोमवंशी कौटिल्य एकेडमी का बेसमेंट क्लासरूम एवं ऑफिस सील
एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा की मौजूदगी में यह कार्रवाई संपन्न हुई। उन्होंने बताया, जांच में पता चला कि नरेंद्र सिंह सोमवंशी कौटिल्य एकेडमी बिल्डिंग के बेसमेंट में पढ़ाई होती है। हालांकि, जब टीम मौके पर पहुंची, तब पढ़ाई नहीं हो रही थी, लेकिन भविष्य में यहां कोचिंग संचालित न हो, इसलिए बेसमेंट और ऑफिस सील कर दिया। ऊपरी हिस्से में पढ़ाई चल रही है। एमपी नगर की अन्य कोचिंग क्लॉसेस में भी जांच कर रहे हैं। जांच में यदि बेसमेंट में पढ़ाई होते पाया जाता है तो सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली में हुई थी तीन स्टूडेंट्स की मौत
दिल्ली में शनिवार शाम बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। इसमें डूबने से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई। NDRF की टीम ने देर रात 3 स्टूडेंट के शव और 14 छात्रों को सुरक्षित निकाला।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।