Maulana Azad National Institute of Technology, Bhopal द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए UG-PG; स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में एडमिशन हेतु नोटिस जारी कर दिया है।
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल द्वारा जारी प्रवेश प्रक्रिया 2024 की सूचना में बताया गया है कि, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (MCA, M.Sc, M.Tech/M.Plan) और स्नातक पाठ्यक्रम (B.Tech/B.Arch/ B.Plan) में प्रवेश दिया जाएगा।
- MCA के लिए काउंसलिंग एजेंसी MINCET, एप्लीकेशन की तारीख 23 जुलाई और इंस्टिट्यूट में रिपोर्टिंग की तारीख 29-30 जुलाई।
- M.Sc के लिए काउंसलिंग एजेंसी CCMN, एप्लीकेशन की तारीख 7 अगस्त और इंस्टिट्यूट में रिपोर्टिंग की तारीख 6-7 अगस्त।
- M.Tech/M.Plan के लिए काउंसलिंग एजेंसी CCMT, आवेदन की तारीख 7 अगस्त और इंस्टिट्यूट में रिपोर्टिंग की तारीख 8-9 अगस्त।
- B.Tech/B.Arch/ B.Plan के लिए काउंसलिंग एजेंसी JoSAA/CSAB, आवेदन की तारीख 8 अगस्त और इंस्टिट्यूट में रिपोर्टिंग की तारीख 10-14 अगस्त।
महत्वपूर्ण शब्दों का फुल फॉर्म
MANIT, BHOPAL - मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल।
JoSAA - जॉइंट सीट एलोकेशन सिस्टम।
CASB - सेंट्रल एलॉटमेंट प्रॉसेस ऑफ ब्यूरो ऑफ क्राइस्टियन स्कूल्स।
CCMT - केंद्रीय प्रवेश परीक्षा परिषद।
NSR - राष्ट्रीय सुरक्षा अनुसंधान परिषद।
CCMN - सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग फॉर एम.एससी./एम.एससी. (टेक.)।
अधिक जानकारी के लिए नोटिस की डाउनलोड कॉपी इस समाचार में संलग्न है।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।