मध्य प्रदेश शासन ने उच्च शिक्षा विभाग को मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेज में 15 नए प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने के लिए निर्देश दे दिए हैं। इनमें, फारेंसिक साइंस, भारत, फिजियोथेरेपी, एग्रीकल्चर एवं फूड प्रोसेसिंग जैसे कोर्स शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी कोर्स इसी साल शुरू होंगे।
मध्य प्रदेश के 10 पीएम कॉलेज में बीबीए टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट कोर्स
वहीं प्रदेश के समस्त 55 प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस में बीबीए टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट डिग्री कोर्स शुरू किए जाएंगे। इनमें से अभी 10 प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस में चार वर्षीय बीबीए टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट डिग्री कोर्स आरंभ होगा। ये पाठ्यक्रम उन जिलों के कालेजों में शुरू होंगे जहां पर वर्तमान में आईएचएम/फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट संचालित हो रहे हैं। साथ ही होटल एवं टूरिज्म की अधिक संभावनाओं वाले जिलों में महाविद्यालय स्थित हैं। इन कालेजों में प्राध्यापकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और शैक्षणिक भ्रमण कराया जाए
यूजी के विद्यार्थियों को शहरी परिवेश के विद्यार्थियों को भारतीय ग्रामों के परिवेश,परंपरा तथा संस्कृति से परिचय कराने के लिए उन्हें समीप के गांवों का भ्रमण कराया जाएगा। वहीं विद्यार्थियों को बाहरी वातावरण में ज्ञान, आत्म विश्वास एवं व्यक्तित्व विकास के लिए प्रदेश या प्रदेश के बाहर राष्ट्रीय संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जाएगा।जिसे वे अपने प्रोजेक्ट में भी शामिल करेंगे।
धीरेंद्र शुक्ल, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी,उच्च शिक्षा विभाग ने इस समाचार की पुष्टि करते हुए बताया कि, प्रदेश के कालेजों व विश्वविद्यालयों में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम एविएशन, फारेंसिक साइंस, कृषि जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।