मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिनांक 2 जुलाई 2024 को लोकपथ मोबाइल एप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के सभी विभागों को जनता के प्रति अधिक से अधिक जवाबदेह बनाना हमारा लक्ष्य है। लोक निर्माण विभाग जनता के प्रति अधिक पारदर्शी और जवाबदेह कार्यप्रणाली अपनाते हुए अग्रसर हो, इसी उद्देश्य से लोकपथ मोबाइल एप का लोकार्पण किया जा रहा है।
लोकपथ एप पर शिकायत कैसे करें
- मध्य प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट mppwd.gov.in पर जाकर एप DOWNLOAD करें।
- एप ओपन करके रजिस्टर्ड सड़कों के पॉट होल / पेच का फोटो लेकर डालें।
- शिकायत सीधे संबंधित अधिकारी को पहुंच जाएगी।
- 7 दिन की समय सीमा में पॉट होल / पेच का सुधार किया जाएगा।
- एप के माध्यम से निराकरण दर्ज किया जाएगा।
- जिसकी सूचना मोबाइल पर शिकायतकर्ता को मिल जाएगी।
यदि लोकपथ मोबाइल एप पर शिकायत के बाद भी समाधान ना हो तो क्या करें
यदि लोकपथ मोबाइल एप्लीकेशन पर शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान ना हो तो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करें। अपनी शिकायत लोक निर्माण विभाग के खिलाफ दर्ज करवाएं, क्योंकि लोकपथ मोबाइल एप्लीकेशन लोक निर्माण विभाग का ऑनलाइन कम्युनिकेशन है। यदि आप लोकपथ मोबाइल एप्लीकेशन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाना चाहेंगे तो संभव है कि आपकी परेशानी बढ़ जाए, क्योंकि मोबाइल एप्लीकेशन कोई डिपार्टमेंट या उसकी ब्रांच नहीं होती।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।