लगातार फुल चल रही है कुछ स्पेशल ट्रेनों को कंटिन्यू रखने का फैसला लिया गया है। इस लिस्ट में जबलपुर, सतना एवं इटारसी से गुजरने वाली 10 ट्रेनों के नाम भी शामिल है। रेल यात्री ध्यान से पड़े और नोट करें ताकि उन्हें कंफर्म रिजर्वेशन मिल सके।
दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
1.ट्रेन संख्या 03245 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 31.07.2024 तक अधिसूचित, अब दिनांक 07.08.2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
2.ट्रेन संख्या 03246 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 02.08.2024 तक अधिसूचित, अब दिनांक 09.08.2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
3.ट्रेन संख्या 03251 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु स्पेशल, जो दिनांक 29.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.08.2024 एवं 05.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
4.ट्रेन संख्या 03252 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल, जो दिनांक 31.07.2024 तक अधिसूचित, अब दिनांक 06.08.2024 एवं 07.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
5.ट्रेन संख्या 03259 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.07.2024 तक अधिसूचित, अब दिनांक 06.08.2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
6.ट्रेन संख्या 03260 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 01.08.2024 तक अधिसूचित, अब दिनांक 08.08.2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
7.ट्रेन संख्या 03247 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.08.2024 एवं 08.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
8.ट्रेन संख्या 03248 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.08.2024 एवं 10.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
9.ट्रेन संख्या 03241 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 26.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02.08.2024 एवं 09.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
10.ट्रेन संख्या 03242 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.08.2024 एवं 11.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
उपर्युक्त स्पेशल ट्रेनों के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं की विस्तारित सेवाओं का लाभ उठाएँ।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।