मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा सहायक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों के प्रमोशन हेतु एलिजिबल कर्मचारियों की फाइनल लिस्ट तैयार होने के बाद अब काउंसलिंग के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। प्रस्ताव भेजने की लास्ट डेट 10 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।
सबसे पहले किसको प्रमोशन देना है
आयुक्त लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 2 जुलाई 2024 को हस्ताक्षर पत्र क्रमांक 1930 में लिखा है कि, सहायक शिक्षक से शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक के पद पर उच्च पद प्रभार की कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये थे। संभाग स्तर से अंतिम पदक्रम सूची जारी कर दी गई होगी। पूर्व में आपके स्तर से उच्च पद प्रभार हेतु कार्यवाही की गई थी। पूर्व में जारी सूची एवं अब जारी अंतिम सूची का परीक्षण करें। प्रथमतः उन लोक सेवकों की उच्च पद प्रभार की कार्यवाही करें जिनके नाम पूर्व में छूट गए थे एवं अब वे ग्रेडेशन के अनुसार पात्रता में आ रहे है।
तदुपरांत शेष रिक्त पदों पर संभागस्तर पर काउंसिलिंग कर प्रस्ताव प्रशासकीय अनुमोदन हेतु इस कार्यालय को दिनांक 10 जुलाई 2024 तक भिजवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं। आदेश इस समाचार के साथ संलग्न है।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।