MP NEWS - संविदा कर्मचारी मामले में सभी कॉलेज प्रिंसिपल्स को कमिश्नर का नोटिस

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर श्री निशांत वरवडे ने डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कॉलेज के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है। इसमें पूछा गया है कि संविदा/आउटसोर्स कर्मचारी को किस नियम और किसके आदेश से केवल संविदा कर्मचारी मान लिया गया है। इस मामले में गड़बड़ी करने वाले प्रिंसिपल्स के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। 

मध्य प्रदेश में सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों की गंभीर प्रशासकीय त्रुटि

ऑफिस ऑफ कमिश्नर हायर एजुकेशन डिपार्मेंट से जारी परिपत्र में लिखा है कि, मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद "संविदा/आउटसोर्स" से स्वीकृत किये गये थे। इन "संविदा/आउटसोर्स" के पदों को प्रदेश के कतिपय प्राचार्यों द्वारा बिना शासनादेश के केवल "संविदा" मान्य किया जा रहा है, भले ही इन पदों की पूर्ति "संविदा" नियम से न हुई हो। उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा विधान सभा या अन्य संबंध में जानकारी मंगाये जाने पर "संविदा/आउटसोर्स" के पदों को केवल "संविदा" मान्य कर जानकारी प्रेषित की जा रही है, जो कि प्राचार्यों की गंभीर प्रशासकीय त्रुटि है। 

संविदा कर्मचारी मामले में कई प्राचार्यों पर कार्रवाई की तलवार

अतः उन सभी प्राचार्यो को आदेशित किया जाता है जिन्होंने "संविदा/आउटसोर्स" के पदों को केवल "संविदा" मान लिया है, वे निम्न बिन्दु अनुसार जानकारी साक्ष्य / प्रमाण सहित अराजपत्रित शाखा-3 के ई-मेल आई डी
henongaz@mp.gov.in पर 3 दिवस में उपलब्ध करावेंः- 
1 संविदा/आउटसोर्स" के पदों को केवल "संविदा" मान्य किये जाने के शासनादेश। "
2 आपके द्वारा "संविदा" हेतु मान्य किये गये पदों पर नियुक्ति के लिये किये गये अनुबंध की
प्रतियां, अनुबंध नवीनीकरण की प्रतियां।
3 आपके द्वारा मान्य "संविदा" पदों की पूर्ति हेतु समाचार पत्रों में दिये गये विज्ञापन, रोस्टर एवं नियुक्ति संबंधी अन्य शर्तों की प्रतियां।
4. मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल, दिनांक 28 सितम्बर 2017 के प्रभावशील होने के उपरान्त की गई "संविदा" नियुक्ति में उक्त राजपत्र के प्रावधान अनुसार की गई नियुक्ति के प्रमाण।
उपरोक्त वर्णित जानकारी उपलब्ध न कराने पर भी अगर प्राचार्यों के द्वारा "संविदा/आउटसोर्स" के पदों को केवल "संविदा" मान्य किये जाने की त्रुटि की जावेगी तो संबंधित प्राचार्य के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। 

विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!