MPPSC NEWS - सहायक पंजीयक परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम 2023 - Assistant Registrar Syllabus

Bhopal Samachar
Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा सहायक पंजीयक (औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्‍साहन विभाग) परीक्षा 2023 - परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है। सिंगल क्लिक से DOWNLOAD कर सकते हैं। 

MPPSC Assistant Registrar (Department of Industrial Policy & Investment Promotion) Exam Scheme & Syllabus 2023

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा परीक्षा योजना में बताया गया है कि, परीक्षा का आयोजन एक सत्र में 03 घंटे की अवधि का होगा। खंड (अ) विषय- मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान तथा कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान से खंड 'अ' में 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे तथा खंड 'ब' में विषय सोसायटी प्रबंधन से संबंधित प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। इस प्रकार प्रश्न पत्र में खण्ड 'अ' तथा 'ब' मिलाकर 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न 03 अंको का होगा, इस तरह प्रश्न पत्र के पूर्णांक 450 अंक होंगे। 

3. प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकार का होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर हेतु चार विकल्प (A,B,C,D) होंगे। अभ्यर्थी को उक्त विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करना होगा।
4. प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे भाग (अ) सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र में 40 प्रतिशत अंक एवं भाग (ब) विषय से संबंधित अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 40 प्रतिशत अंक पृथक-पृथक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इस प्रकार मेरिट दोंनों खंडों के अंकों को जोड़कर बनेगी। मध्यप्रदेश के अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं निःशक्तजन श्रेणी के आवेदकों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु परीक्षा के दोनों भांग में 10-10 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी इस प्रकार उक्त श्रेणी के आवेदकों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक खंड 'अ' तथा खंड 'ब' में पृथक-पृथक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
5. परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन (3R-W)- प्राप्तांक पद्धति से होगा।
{R= सही उत्तरों की संख्या, W = गलत उत्तरों की संख्या}
अर्थात् प्रत्येक सही उत्तर के लिये 3 अंक प्रदाय किए जाएँगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। 
6. प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। 

7. साक्षात्कार :- साक्षात्कार 50 अंकों का होगा। साक्षात्कार हेतु कोई न्यूनतम उत्तीर्णांक निर्धारित नहीं हैं।

(स) चयन प्रक्रिया :-
1) चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में एक प्रश्न पत्र की ऑफलाइन पद्धति (OMR Sheet आधारित) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
2) परीक्षा उपरान्त परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की प्रावधिक उत्तर कुंजी तैयार कर आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर प्रकाशित कर, परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी अथवा इसके प्रश्न/उत्तर के सम्बन्धित आयोग की ऑनलाइन लिंक पर निर्धारित शुल्क के साथ 05 दिवस की अवधि में आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी। इस अवधि के पश्चात् प्राप्त किसी भी अभ्यावेदन पर कोई विचार एवं पत्राचार नहीं किया जाएगा। आपत्ति हेतु दिया गया शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। प्राप्त आपत्तियों पर आयोग द्वारा गठित विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा आपत्तियों पर विचार कर निम्नांकित कार्यवाही की जाएगी :-
1. ऐसे प्रश्न जिनका प्रावधिक कुंजी में दिए गए विकल्पों में से गलत उत्तर दिया गया है और विकल्पों में अन्य विकल्प सही है, तब प्रावधिक उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा ।
2. प्रश्न पत्र में अनुवाद की भाषा में भिन्नता की स्थिति में केवल हिन्दी अनुवाद ही मान्य होगा।
3. ऐसे प्रश्न जिसका दिए गए विकल्पों में एक से अधिक सही उत्तर है, सभी सही उत्तरों को मान्य किया जाएगा। 
4. ऐसे प्रश्न जिसका दिए गए विकल्पों में एक भी सही उत्तर न हो, प्रश्न को प्रश्न-पत्र से विलोपित किया जाएगा।

5. विषय - विशेषज्ञ समिति द्वारा समस्त अभ्यावेदनों पर विचार करने के पश्चात् अंतिम उत्तर कुंजी बनाई जाएगी तथा आयोग द्वारा वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी। अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशन के पश्चात् अभ्यर्थियों के कोई भी आपत्ति / पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जाएगा। विषय विशेषज्ञ समिति का निर्णय अंतिम होगा।

6. उपर्युक्त अनुसार परीक्षण के उपरांत समिति द्वारा विलोपित किए गए प्रश्नों के लिए प्रश्न पत्र में उपस्थित सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न के पूर्णांक प्रदान किए जाएंगे। अंतिम उत्तर कुंजी के प्रकाशन अनुसार अभ्यर्थियों का मूल्यांकन कर प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।

3) परीक्षा में प्राप्तांक के गुणानुक्रम के आधार पर विभिन्न प्रवर्गों हेतु विज्ञापित रिक्तियों के अधिकतम 3 गुना तथा समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया जाएगा।
4) परीक्षा परिणाम के साथ ही अभिलेख - प्रेषण हेतु अंतिम तिथि निर्धारित कर परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से उनकी अर्हता से संबंधित सभी अभिलेख प्राप्त किए जाएँगे तथा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा जो अभिलेखों की सूक्ष्म जाँच उपरान्त अर्ह पाए जाएँगे।
5 ) साक्षात्कार में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को चयन के लिये अनर्ह माना जाएगा। साक्षात्कार के लिए आवेदकों को बुलाने के संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा। जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। 
6) उपर्युक्त पदों पर अंतिम चयन, प्रतियोगी परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के श्रेणीवार गुणानुक्रम आधार पर होगा।
7) आयोग की परीक्षा प्रणाली में पुनर्मूल्यांकन / पुनर्गणना का कोई प्रावधान नहीं है। इस विषय में प्राप्त अभ्यावेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। 

सहायक पंजीयक परीक्षा 2023 पाठ्यक्रम खण्ड - 'अ'

मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान

1. मध्यप्रदेश का इतिहास, संस्कृति एवं साहित्य
• मध्यप्रदेश के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएँ, प्रमुख राजवंश।
• स्वतंत्रता आन्दोलन में मध्यप्रदेश का योगदान।
• मध्यप्रदेश की कला एवं संस्कृति।
• मध्यप्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ एवं बोलियाँ।
• प्रदेश के प्रमुख त्योहार, लोक संगीत एवं लोक कलाएँ।
• मध्यप्रदेश के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी रचनाएँ।
• मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल।
• मध्यप्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व।

2. मध्यप्रदेश का भूगोल
• मध्यप्रदेश के वन, पर्वत तथा नदियाँ।
• मध्यप्रदेश की जलवायु।
• मध्यप्रदेश के प्राकृतिक एवं खनिज संसाधन।
• ऊर्जा संसाधन : परंपरागत एवं गैर परंपरागत।
• मध्यप्रदेश की प्रमुख सिंचाई एवं विद्युत परियोजनाएँ।

3. मध्यप्रदेश की राजनीति एवं अर्थशास्त्र
• मध्यप्रदेश की राजनीतिक व्यवस्था (राज्यपाल, मंत्रिमंडल, विधानसभा)।
• मध्यप्रदेश में पंचायतीराज व्यवस्था।
• मध्यप्रदेश की सामाजिक व्यवस्था।
• मध्यप्रदेश की जनांकिकी एवं जनगणना।
• मध्यप्रदेश का आर्थिक विकास।
• मध्यप्रदेश के प्रमुख उद्योग।
• मध्यप्रदेश में कृषि एवं कृषि आधारित उद्योग।

4. अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ
• महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ।
• देश एवं प्रदेश की प्रमुख खेल प्रतियोगिताएँ एवं पुरस्कार तथा खेल संस्थाएँ।
• मध्यप्रदेश राज्य की प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाएँ।
• मध्यप्रदेश के चर्चित व्यक्तित्व एवं स्थान।

5. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
• इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर्स, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी।
• रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स एवं सायबर सिक्यूरिटी।
• ई-गवर्नेन्स।
• इंटरनेट तथा सोशल नेटवर्किंग साईट्स।
• ई-कॉमर्स।

सहायक पंजीयक परीक्षा पाठ्यक्रम खण्ड - ब, विषय - सोसायटी प्रबंधन

इकाई - I औद्योगिक नीति एवं निवेश
  • भारत सरकार की औद्योगिक नीति की अवधारणा, उद्देश्य एवं विशेषताएँ।
  • भारत सरकार की निवेश प्रोत्साहन योजनाएँ।
  • मध्यप्रदेश उद्योग संवर्धन नीति - उद्देश्य एवं विशेषताएँ।
  • मध्यप्रदेश एम. एस. एम. ई. - उद्देश्य एवं विशेषताएँ।
  • गैर - व्यापारिक संस्थाएँ - पंजीयन, नियमन, विघटन एवं अपील।

इकाई - II सोसायटी एवं अन्य अधिनियम
  • मध्यप्रदेश सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973
  • मध्यप्रदेश सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण नियम 1998
  • भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932
  • भारतीय अनुबंध अधिनियम 1872
  • मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010

इकाई - III वित्तीय प्रबंध
  • वित्तीय प्रबंध का अर्थ, उद्देश्य एवं महत्व।
  • भारत में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों की आधारभूत जानकारी।
  • बजट से आशय, बजट तैयार करना एवं लागू करना।
  • विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना (डीपीआर)।
  • भारतीय रिजर्व बैंक, मध्यप्रदेश के ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैंक का आधारभूत अध्ययन।

इकाई - IV सामान्य प्रशासन एवं प्रबंध
  • प्रशासन का अर्थ, विशेषताएँ एवं नीतियाँ।
  • प्रबंध की अवधारणा, नियोजन की अवधारणा, नेतृत्व की अवधारणा एवं सामाजिक
  • उत्तरदायित्व।
  • न्यायिक प्रक्रिया एवं नैसर्गिक न्याय की आधारभूत जानकारी।
  • नागरिक एवं प्रशासन, जन सहभागिता, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005।
  • जन शिकायतों के निवारण के लिए तंत्र, निष्ठा, आचार संहिता, शिकायत निवारण अधिकारी (Ombudsman), लोकपाल, लोकायुक्त, सी.एम. हेल्पलाइन।

इकाई - V विविध
• ई-कामर्स - अर्थ, विशेषताएँ एवं महत्व।
• समंक प्रक्रिया - मूलभूत विशेषताएँ एवं समंक प्रवष्टि।
• स्कंध नियंत्रण एवं विपणन के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग।
• विभिन्न प्रकार के गैर- शासकीय संस्थाएँ / संगठन - पंजीयन एवं नियमन।
• मानव संसाधन प्रबंध भर्ती एवं प्रशिक्षण। 

MPPSC Assistant Registrar Industrial Exam Scheme and Syllabus 2023 PDF DOWNLOAD

मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा जारी की गई परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम को प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर एमपी लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड 11 पेज की पीडीएफ फाइल डिस्प्ले हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से DOWNLOAD भी कर सकते हैं। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!