MUTUAL FUNDS - सिर्फ 9 महीने में 100% से ज्यादा रिटर्न, Abhishek Poddar ने कमाल कर डाला

Bhopal Samachar
HDFC Defence Fund के फंड मैनेजर Abhishek Poddar ने कमाल कर डाला। आज पूरे देश में उनकी चर्चा हो रही है। उन्होंने सिर्फ 9 महीने में 100% से ज्यादा रिटर्न निकाल कर दिया है। 

HDFC Defence Fund - एक साल में इस स्कीम ने 130.44% रिटर्न

म्‍यूचुअल फंड की यह स्‍कीम केवल डिफेंस सेक्‍टर पर फोकस है। यह म्यूचुअल फंड जून 2023 में लॉन्च हुआ था। पिछले तीन महीनों में इस MF का रिटर्न लगभग 38.87% है। पिछले छह महीनों में यह लगभग 55.16% रहा है। एक साल में इस स्कीम ने 130.44 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने HDFC Defence Fund की शुरुआत से ही 10,000 रुपये का मासिक SIP शुरू किया होता तो उसका निवेश अब 2.28 लाख रुपये का हो गया होता। उन्‍हें 147.90 फीसदी का XIRR (एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न) मिलता। वहीं, निवेश की गई कुल राशि 1.30 लाख रुपये होती।

अगर किसी निवेशक ने फंड की शुरुआत में एकमुश्त 1 लाख रुपये लगाए होते तो अब उसकी वैल्यू 2.45 लाख रुपये होती। यह 122.95 फीसदी के CAGR (कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट) को दर्शाता है। इस स्कीम का निवेश उद्देश्य मुख्य रूप से रक्षा और उससे जुड़ी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश करके लंबी अवधि में कैपिटल एप्रीसिएशन हासिल करना है। 

HDFC Defence Fund पोर्टफोल‍ियो में कौन-कौन से शेयर

इस स्कीम का पोर्टफोलियो 20 शेयरों में डायवर्सिफाइड है। इसमें सबसे अधिक आवंटन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में लगभग 21.22 फीसदी निवेश है। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का नंबर है। इसमें 19.80 फीसदी का आवंटन है। जून 2024 तक यह फंड 3,665 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन कर रहा था।

यह स्कीम निफ्टी इंडिया डिफेंस - TRI के मुकाबले बेंचमार्क है। इंडेक्‍स ने पिछले नौ महीनों में 146.17 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले तीन और छह महीनों में का रिटर्न 60.66 फीसदी और 87.04 फीसदी है। पिछले एक साल में इसने 187.42% का रिटर्न हासिल किया है। एकमुश्त और SIP निवेश के लिए न्यूनतम निवेश राशि 100 रुपये है। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!