कई बार ऐसा होता है जब सब कुछ ठीक होता है। लड़का अथवा लड़की योग्य होते हैं। कहीं कोई कमी नहीं होती परंतु उनके विवाह में बाधा बनी रहती है। अंतिम समय में किसी भी कारण से रिश्ता टूट जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि जन्म पत्रिका में अग्नि तत्व अथवा वायु तत्व की मात्रा ज्यादा है तो विवाह में बाधा आती है। मान्यता है कि श्रावण मास में कुछ सरल उपाय से विवाह में बाध को दूर किया जा सकता है।
ज्योतिष के अनुसार इन कारणों से विवाह में बाधा उत्पन्न होती है
- चन्द्रमा, शुक्र अथवा बृहस्पति की स्थिति कमजोर होने पर भी विवाह होने पर बाधा आती है।
- कुंडली में मंगल दोष अथवा ग्रहण योग होने पर भी विवाह होने पर बाधा आने लगती है।
- अष्टम अथवा द्वितीय भाव में पाप ग्रह होने पर भी व्यक्ति अपनी शादी के लिए परेशान रहता है।
- सप्तम भाव या सप्तमेश की स्थिति पापक्रांत होने पर भी शादी से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं।
शादी में समस्या दूर करने श्रावण मास के उपाय
- सावन के महीने में ही जल तत्त्व की मात्रा ज्यादा होती है जो वास्तव में पारिवारिक जीवन का कारक तत्व माना जाता है।
- मंगल दोष, ग्रहण योग या विवाह न होने का योग सावन में ज्यादा बेहतर तरीके से शांत किया जा सकता है।
- सावन के महीने के शिव जी अधिष्ठाता होते हैं। इनकी पूजा से भाग्य बदल सकता है।
- अगर सावन के महीने में शिव और पार्वती की संयुक्त पूजा की जाए तो न केवल विवाह शीघ्र होता है, बल्कि अगर वैवाहिक जीवन में बाधा है तो वो भी दूर हो जाती है।
यदि जातक की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच हो तो
- सावन में नियमित रूप से पीले वस्त्र धारण करें।
- शिव पार्वती को संयुक्त रूप से एक ही माला अर्पित करें।
- सायंकाल शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा करें।
- "ॐ गौरी शंकराय नमः " का जाप करें।
- यह प्रयोग सावन में लगातार 09 दिन करें।
यदि जातक की उम्र 25 से 30 वर्ष हो तो
- सावन में पीले वस्त्र धारण करके पूजा करें।
- शिव लिंग पर सुगंध अर्पित करें, फिर जल की धारा चढ़ाएं।
- "ॐ पार्वतीपतये नमः"का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
- यह प्रयोग सावन में लगातार 09 दिन तक करें।
यदि जातक की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा हो तो-
- 108 बेल पत्र ले लें।
- हर बेलपत्र पर चन्दन से "राम" लिखें।
- इसके बाद एक एक करके सारे बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं।
- हर बेलपत्र चढाते समय "ॐ नमः शिवाय"कहें।
- यह प्रयोग सावन के हर सोमवार को करें।
- आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा।
सावन में करें ये उपाय-
- सावन में रोजाना शिव जी को सफेद चन्दन लगाएं।
- इसके बाद उन्हें जल अर्पित करें।
- इससे दाम्पत्य जीवन की समस्याएं दूर हो जाएंगी।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में religious पर क्लिक करें।
डिस्क्लेमर - यह जानकारी उत्तर भारत में प्रचलित धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। भारत सरकार अथवा सरकार की किसी भी एजेंसी द्वारा इन प्रयोगों का परीक्षण नहीं किया गया है। किसी प्रकार का कोई प्रमाणीकरण उपलब्ध नहीं है। इसलिए कोई भी किसी भी प्रयोग के सफल होने की गारंटी नहीं दे सकता।