19 राज्यों में 256 से ज्यादा डीलर्स। पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 37.85% और कंपनी के PAT - प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 217.11% की वृद्धि के बावजूद स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में Tunwal E-Motors की हालत खराब होती जा रही है। 15 जुलाई को आईपीओ ओपन होते ही प्रीमियम डाउन हो गया। 16 जुलाई को और ज्यादा डाउन हो गया। इसलिए इस कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए अप्लाई करने से पहले एक बार फिर सोच विचार करना जरूरी है।
About Tunwal E-Motors Limited, Pune in Hindi
टुनवाल ई-मोटर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2018 में हुई थी। Jhumarmal Pannaram Tunwal, Amitkumar Pannaram Mali और Jhumarmal Pannaram Tunwal HUF इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस पुणे महाराष्ट्र में है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने का काम करती है। मैनेजमेंट को अपने टू व्हीलर बिजनेस पर बड़ा कॉन्फिडेंस है। टोटल 23 से ज्यादा मॉडल लांच कर चुके हैं। कहते हैं कि भारत के 19 राज्यों में 256 से ज्यादा डीलर्स का नेटवर्क है। कंपनी की प्रोडक्शन यूनिट पलसाना में स्थित है। मैनेजमेंट ने दावा किया है कि वह इस प्रोडक्शन यूनिट से 41000 यूनिट्स उत्पादन करने की क्षमता रखते हैं। 31 मार्च 2024 को कंपनी में 64 कर्मचारी काम कर रहे थे।
Tunwal E-Motors Limited Financial Information
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 37.85% और कंपनी के PAT - प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 217.11% की वृद्धि हुई है।
Tunwal E-Motors IPO - Opening, Closing, Listing,
- IPO Open Date - Monday, July 15, 2024
- IPO Close Date - Thursday, July 18, 2024
- Basis of Allotment - Friday, July 19, 2024
- Initiation of Refunds - Monday, July 22, 2024
- Credit of Shares to Demat - Monday, July 22, 2024
- Listing Date - Tuesday, July 23, 2024
Tunwal E-Motors IPO - Investment, GMP Trend,
- Face Value - ₹2 per share
- Price - ₹59 per share
- Lot Size - 2000 Shares
- Investment - ₹118,000
- GMP Trend - 16.95%
Tunwal E-Motors GMP Trend 42% से गिरकर 16.95% रह गया
ग्रे मार्केट में इन्वेस्टर्स, किसी भी कंपनी का अलग तरीके से वैल्यूएशन करते हैं। किसी के आधार पर आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में ट्रेडिंग होती है। माना जाता है कि यदि ग्रे मार्केट में प्रीमियम मिल रहा है तो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग आईपीओ प्राइस से ज्यादा पर होगी। इसीलिए सब लोग IPO GMP पर नजर बनाकर रखते हैं। Tunwal E-Motors GMP Trend कुछ इस प्रकार का चल रहा है:-
- सबसे पहले लगभग 9% प्रीमियम पर ट्रेडिंग हुई।
- 10 जुलाई को 42.37% पर ट्रेडिंग हो रही थी।
- यह एक अच्छी बात थी और लोग उम्मीद कर रहे थे कि ओपनिंग की डेट आते-आते GMP 100% हो जाएगा क्योंकि PAT 200% से ज्यादा है, लेकिन इसका उल्टा हो गया।
- 15 जुलाई को आईपीओ ओपन हुआ और GMP गिरकर 23.73% पर आ गया।
- 16 जुलाई को वापस ऊपर की तरफ जाने के बजाय और नीचे गिरकर 16.95% पर पहुंच गया है।
- यदि लिस्टिंग वाले दिन तक इसी प्रकार की गिरावट आती रही तो इन्वेस्टर्स को फायदे की जगह नुकसान हो जाएगा।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।