UJJAIN MAHAKAL - सावन प्रथम सोमवार ज्योतिर्लिंग संध्या श्रृंगार दर्शन, एवं सवारी के 10 फोटो

श्रावण माह में प्रथम सोमवार पर ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर, उज्जैन मध्य प्रदेश का संध्याकाल आरती श्रृंगार दर्शन। 

उज्जैन महाकाल सावन प्रथम सोमवार सवारी की रिपोर्ट और फोटो

श्रावण के पहले सोमवार पर भगवान श्री महाकालेश्‍वर मनमहेश स्‍वरूप में नगर भ्रमण पर निकले। सर्वप्रथम भगवान श्री महाकालेश्‍वर का षोड़शोपचार से पूजन-अर्चन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, मध्य प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर बाबा महाकाल की सवारी में सम्मिलित हुए थे। मंत्री श्री सिलावट ने मन्दिर से चलकर रामघाट पर पालकी का पूजन भी किया। 

बाबा महाकाल के मुखारविंद का पूजन

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा, विधायक बड़नगर श्री जितेन्द्र पंड्या, तराना विधायक श्री महेश परमार, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्‍टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, प्रशासक एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, श्री विशाल राजौरिया, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला सहित अन्‍य अधिकारी तथा गणमान्‍य नागरिकों ने भी बाबा महाकाल के मुखारविंद का पूजन किया। 

भगवान श्री मनमहेश को गार्ड ऑफ ऑनर

इसके बाद अवंतिकानाथ भगवान श्री मनमहेश के रूप में पालकी में सवार होकर अपनी प्रजा का हाल जानने और भक्‍तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। पालकी जैसे ही श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के मुख्‍य द्वार पर पहुंची, सशस्‍त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में सवार भगवान श्री मनमहेश को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी गई। सवारी मार्ग के दोनों ओर हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों ने पालकी में विराजित श्री मनमहेश भगवान के भक्तिभाव से दर्शन लाभ लिये। 

बाबा महाकाल की सवारी में भील भगोरिया नृत्य


मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप बाबा महाकाल की सवारी में जनजातीय कलाकारों के दल ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। धार जिले के जनजातीय कलाकारों ने श्री अजय सिसौदिया के नेतृत्व में भील भगोरिया नृत्य के माध्यम से श्रद्धालुओं का मन मोहा। जनजातीय कलाकारों द्वारा ढोलकिया, पिप्री, मांदल आदि वाद्ययंत्रों के साथ आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। सवारी में भस्मरमैया भक्त मण्डल, जय महाकाल भक्त मण्डल, भस्म आरती भक्त मण्डल उज्जैन, श्री महाकाल शयन आरती भक्त मण्डल, श्री चैतन्य भैरव सांस्कृतिक भजन मण्डली, श्री हिन्दू सेना भक्त मण्डल, वीर तेजाजी भजन मण्डल नीलगंगा, जय महाकाल रामायण प्रचार झांझ मण्डली एवं श्री नागचंद्रेश्वर भक्त मण्डल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालु झूम उठे। 

आ रही पालकी, जय श्री महाकाल 

“आ रही पालकी, जय श्री महाकाल की” के जयकारों के साथ श्रावण के पहले सोमवार पर भगवान की सवारी के दौरान पूरी उज्जैन नगरी शिवमय हो गई। श्री महाकालेश्‍वर भगवान की सवारी में हजारों भक्‍त झांझ, मंजीरे, डमरू, ढोल आदि वाद्य बजाते हुए महाकाल की आराधना करते हुए पालकी के साथ उत्साहपूर्वक चले। श्री महाकालेश्‍वर की सवारी महाकाल मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी, होते हुए रामघाट पहुंची। रामघाट से पुन: सवारी  रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई श्री महाकालेश्वर मन्दिर में वापस पहुंची। सवारी के आगे-आगे घुड़सवार, पुलिस बल, विभिन्न भजन मण्डलियां आदि भगवान भोलेनाथ के गुणगान एवं भजन-कीर्तन करते हुए साथ चल रहे थे।

रामघाट पर हुआ भगवान महाकाल का जलाभिषेक

भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण की पहली सवारी महाकाल मंदिर से प्रस्थान कर जैसे ही रामघाट पहुँची, चारों ओर श्रद्धा और उल्लास का वातावरण छा गया। श्रावण में अपने सौन्दर्य की छटा बिखेरते हुए स्वयं प्रकृति भगवान श्री महाकाल का स्वागत करने के लिए आतुर थी। भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन और जलाभिषेक पुजारी श्री आशीष गुरु आदि द्वारा किया गया। भगवान महाकालेश्वर मनमहेश के स्वरुप में अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए शिप्रा तट पर पहुँचे। इसके पश्चात मां शिप्रा नदी के जल से भगवान का ‍जलाभिषेक किया गया। पूजन के पश्चात पुरोहितों द्वारा रुद्रपाठ किया गया। 

जलाभिषेक के दौरान मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, बड़नगर विधायक श्री जितेन्द्र पंड्या, तराना विधायक श्री महेश परमार, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर रामघाट पर राज्यसभा सदस्य बालयोगी श्री उमेशनाथजी महाराज, संभागायुक्त, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। श्री महाकालेश्‍वर भगवान की दूसरी सवारी 29 जुलाई सोमवार को निकलेगी। 

श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

बाबा महाकाल की सवारी के सुगमतापूर्वक दर्शन के लिये श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा चलित रथ की व्यवस्था की गई, जिसके दोनों ओर एलईडी के माध्यम से सवारी का लाईव प्रसारण किया गया। जिससे श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन लाभ लिये।

सवारी मार्ग की प्रमुख झलकियां

  • सवारी मार्ग पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल पर पुष्पवर्षा कर दर्शन लाभ लिये, सवारी मार्ग पर चहुंओर दर्शन के लिये भारी संख्या में जन-समूह उपस्थित रहा।
  • सवारी मार्ग पर जगह-जगह आकर्षक रंगोली बनाकर बाबा महाकाल की सवारी का स्वागत किया गया।
  • कई भक्तों ने आकर्षक स्वरूप धारण कर सवारी को शोभायमान किया।
  • भजन मण्डलियों में सैंकड़ों महिलाओं ने शिव स्तुतियां की। बच्चे उत्साहपूर्वक डमरू और मजीरे बजाते हुए सवारी में आगे-आगे चले।
  • विशाल ध्वज के साथ बाबा श्री महाकाल की पालकी निकाली गई। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });