Upcoming IPO - सिर्फ ₹15000 में 1000 करोड़ रेवेन्यू वाली कंपनी में हिस्सेदारी का मौका

Bhopal Samachar

अहमदाबाद गुजरात के चौधरी परिवार की कंपनी का आईपीओ 

अहमदाबाद गुजरात के चौधरी परिवार की करीब आधा दर्जन कंपनियों में से एक कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है। कंपनी 42 साल पुरानी है परंतु चौधरी परिवार ने सन 2018 में इस कंपनी का कारोबार संभाला और पिछले 2 सालों से कंपनी 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर रही है। सिर्फ ₹15000 इन्वेस्ट करके आप इस कंपनी में हिस्सेदारी ले सकते हैं। 

About Sanstar Limited in Hindi

42 साल पहले सन 1982 में कंपनी की स्थापना हुई थी। Gouthamchand Sohanlal Chowdhary, Sambhav Gautam Chowdhary, and Shreyans Gautam Chowdhary इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस अहमदाबाद गुजरात में है कंपनी के प्रोडक्शन यूनिट धुले, महाराष्ट्र और कच्छ, गुजरात में है। कंपनी का दावा है कि वह Corn-based प्रोडक्ट्स के मामले में भारत की पांचवीं सबसे बड़ी निर्माता है। भारत के 22 राज्यों और भारत के बाहर Asia, Africa, the Middle East, America, Europe and Oceania टोटल 49 देशों में कंपनी का कारोबार फैला हुआ है। 

Product Portfolio 

  • liquid glucose, 
  • dried glucose solids, 
  • maltodextrin powder, 
  • dextrose monohydrate, 
  • native maize starches, 
  • modified maize starches, 
  • and by-products such as germ, gluten, fiber and fortified proteins. 

Sanstar Limited Financial Information

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 10.58% की कमी आई है लेकिन PAT - प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 59.71% वृद्धि हुई है। कंपनी के ऊपर बैंक लोन और बाजार की उदारी मिलाकर टोटल 127 करोड़ रुपए का बोझ है जबकि कंपनी का रेवेन्यू 1000 करोड़ से अधिक है। PAT- लगभग 67 करोड़ है। 

Sanstar IPO opening, closing, listing rate

  • IPO Open Date - Friday, July 19, 2024
  • IPO Close Date - Tuesday, July 23, 2024
  • Basis of Allotment - Wednesday, July 24, 2024
  • Initiation of Refunds - Thursday, July 25, 2024
  • Credit of Shares to Demat - Thursday, July 25, 2024
  • Listing Date - Friday, July 26, 2024 

Sanstar IPO investment, GMT Trend 

  • Face Value - ₹2 per share
  • Price Band - ₹90 to ₹95 per share
  • Lot Size - 150 Shares
  • Investment Retail (Min) - ₹14,250
  • Investment Retail (Max) - ₹199,500
  • GMT Trend - 43.68%

Sanstar IPO GMP Trend, Apply or Not

  1. SEBI में रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट दिलीप दाभाडे का कहना है कि, अप्लाई करना चाहिए, लेकिन हमेशा कहा जाता है कि इन्वेस्टर को दुनिया भर में से केवल उत्तर कलेक्ट करना चाहिए और डिसीजन के लिए अपने बुद्धि एवं विवेक का उपयोग करना चाहिए। 
  2. यह बात बहुत अच्छी है कि कंपनी का रेवेन्यू पिछले 2 साल लगातार 1000 करोड़ से अधिक चल रहा है परंतु 31 मार्च 2023 क्लोजिंग को 1,209.67 करोड़ की तुलना में 31 मार्च 2024 क्लोजिंग को 1,081.68 करोड़ का रेवेन्यू हुआ। यानी कंपनी का धंधा एक साल में कम हुआ है। यदि ग्राफ किसी प्रकार गिरा तो 5 साल में हालत खराब हो जाएगी। 
  3. रेवेन्यू -10.58% के बावजूद PAT +59.71% रहा। यानी चौधरी परिवार को मुनाफा कमाना आ गया है लेकिन बिजनेस में जो चैलेंज सामने आ गए हैं, जिनके कारण रेवेन्यू डाउन हो गया। उनसे लड़ना और जीतना आता है या नहीं। यह रिसर्च करना जरूरी है। 
  4. आईपीओ प्राइस ₹95 है परंतु इसके बदले में कंपनी ₹2 Face Value वाला शेयर दे रही है। अर्थात ₹10 Face Value शेयर के लिए 475 रुपए मूल्य होता है।
  5. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बड़ी ही चतुराई के साथ अपनी प्रोडक्शन यूनिट के फोटोग्राफ छुपा लिए हैं।
  6. कंपनी 42 साल पुरानी है परंतु चौधरी परिवार ने सन 2018 से इस कंपनी की कमान संभाली है। यानी इस कंपनी में चौधरी परिवार से 5 साल पुराना है। गौतम चंद, संभव और श्रेयांश तीनों मैनेजिंग डायरेक्टर की पोजीशन पर हैं। एक कंपनी में 3-3 मैनेजिंग डायरेक्टर? 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!