केवल WhatsApp के लिए इंटरनेट Disable कैसे करें - Tech News

Bhopal Samachar
भारत के बहुत सारे लोगों का सबसे ज्यादा इंटरनेट डाटा व्हाट्सएप पर खर्च होता है। स्मार्टफोन की तमाम अच्छी बातों के साथ सबसे बड़ी परेशानी वाली बात यह होती है कि, इंस्टॉल की गई मोबाइल एप्लीकेशंस उस समय भी इंटरनेट डाटा खर्च कर रही होती है जब अपन उन मोबाइल एप्लीकेशंस का उपयोग नहीं कर रहे होते हैं। व्हाट्सएप एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जो सबसे ज्यादा इंटरनेट डाटा खर्च करती है। हम आपको बताते हैं कि आप केवल व्हाट्सएप के लिए इंटरनेट बंद कैसे करें। 

How to disable internet only for WhatsApp on Android 

  • सबसे पहले Settings app ओपन करें। 
  • यदि आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन Xiaomi कंपनी का है तो Connection अथवा Connection & Sharing विकल्प को सेलेक्ट करें। 
  • यदि आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन OnePlus कंपनी का है तो Mobile Network सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद Data Usage का चुनाव करें। 
  • यहां आपको मोबाइल एप की पूरी लिस्ट दिखाई देगी जो background data यूज कर रहे हैं। 
  • इसमें से WhatsApp पर TAP करें। 
  • Allow background data usage को off कर दें। 
  • आपका काम हो गया है अब जब तक आप WhatsApp ओपन नहीं करेंगे तब तक वह आपका इंटरनेट डाटा खर्च नहीं करेगा। 

How to disable internet only for WhatsApp on iPhone 

  • अपने आईफोन में Settings app ओपन करें। 
  • Mobile Data अथवा Cellular पर Tap करें। 
  • WhatsApp को off कर दें। 
  • बस इतना ही आसान है। आपका काम हो गया है। 

WhatsApp के लिए इंटरनेट Disable करने के फायदे

  • कई बार आप ऐसी परिस्थितियों में उलझ जाते हैं जहां पर आपके पास लिमिटेड इंटरनेट डाटा होता है और आपको उसका उपयोग किसी और मोबाइल एप्लीकेशन के लिए करना होता है। तब व्हाट्सएप एवं बाकी सभी एप्लीकेशन का इंटरनेट बंद कर देने से आप अपने पसंदीदा मोबाइल ऐप का पूरा आनंद उठा पाएंगे। 
  • यदि आपके पास मंथली डाटा लिमिट है। तब व्हाट्सएप एवं बाकी सभी मोबाइल एप का इंटरनेट डाटा बंद कर देने से आपका डाटा की बचत होगी। 
  • आप किसी ऐसी स्थिति में है जब आप नहीं चाहते कि व्हाट्सएप पर कोई भी नोटिफिकेशन आए। तब इंटरनेट बंद कर देने से स्क्रीन पर नोटिफिकेशन का दिखाई देना भी बंद हो जाएगा। 
  • कई बार ऐसा होता है जब आप व्हाट्सएप चैट बंद करना चाहते हैं, लेकिन इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं। तब व्हाट्सएप का इंटरनेट बंद कर देने से दूसरे व्हाट्सएप यूजर को आप ऑफलाइन दिखाई देंगे। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!