विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सांविधिक ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (Bureau of Energy Efficiency द्वारा आज अखबारों में एक सार्वजनिक सूचना जारी की गई है इसमें बताया गया है कि, WHIRLPOOL डायरेक्टर कूल रेफ्रिजरेटर मॉडल नंबर DC-P 205-5S 3 स्टार रेटिंग में विफल हो गया है।
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के बारे में
जैसा की स्पष्ट है कि ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय भारत सरकार की एक एजेंसी है। इसकी अधिकृत वेबसाइट पर बताया गया है कि, ऊर्जा दक्षता और संरक्षण के बारे में जागरुक्ता पैदा करना और सूचना का प्रसार करना है। वेबसाइट के जागरूकता और आउटरीच पेज पर जितनी भी जानकारी दी गई है वह सब कुछ जनवरी 2022 तक की है। यानी 2023 और 2024 में वेबसाइट को अपडेट ही नहीं किया गया या फिर शायद ब्यूरो ने काम ही नहीं किया। "प्रकाशन" वाले पेज पर वार्षिक विवरण कैटेगरी में "वर्तमान में कोई सामग्री उपलब्ध नहीं है।" बीईई पत्रिका कैटेगरी में एक "बचत के सितारे" पीडीएफ फाइल है। इसमें सन 2017 की एक रिपोर्ट है। पहले पेज से लेकर आखिरी पेज तक कहीं पर भी इस पत्रिका के प्रकाशन की तारीख नहीं है। पत्रिका के संपादक मंडल का नाम नहीं है। एड्रेस नहीं है कुल मिलाकर कोई जानकारी नहीं है। बीईई लाइन न्यूजलेटर वाली कैटेगरी में भी कुछ नहीं है।
इसलिए, यह पूछना तो बनता है कि, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के अधिकारी जागरूकता के लिए क्या कर रहे हैं। इस तरह के परीक्षण और विज्ञापन सभी कंपनियों के जारी होते हैं या फिर WHIRLPOOL वालों से ही कोई विशेष लगाव है। वैसे जो विज्ञापन जारी किया गया है, वह भी वेबसाइट पर दिखाई नहीं दे रहा है।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।