भारत देश के टॉप 50 NIRF अर्थात इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में, टेक्नोलॉजी अथवा इंजीनियरिंग अंडरग्रैजुएट अथवा इंटीग्रेटेड कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़ है। भारतीय एयरटेल फाउंडेशन की ओर से भारतीय एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के तहत 100% स्कॉलरशिप की घोषणा की गई है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Bharti Airtel Scholarship Program 2024-25 Criteria
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना चाहिए:
भारत के टॉप 50 NIRF (नवीनतम सूची के आधार पर) इंजीनियरिंग संस्थानों में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, एयरोस्पेस एवं उभरती प्रौद्योगिकियों (एआई, आईओटी, एआर/वीआर, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स) के क्षेत्र में यूजी अथवा 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के प्रथम वर्ष (2024 समूह से शुरू) में प्रवेश सुनिश्चित होना चाहिए।
- आवेदक भारतीय नागरिक तथा भारत में निवास करने वाला होना चाहिए।
- सभी स्रोतों को मिलाकर वार्षिक पारिवारिक आय ₹8.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा समर्थित समान उद्देश्य के लिए किसी भी अन्य छात्रवृत्ति या अनुदान के प्राप्तकर्ता नहीं होने चाहिए।
- नोट: छात्राओं को आवेदन हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।
Rewards or Benefits of Bharti Airtel Scholarship Program 2024-25
छात्रवृत्ति यूजी कोर्स की पूरी अवधि के लिए मान्य हैं, जिसमें 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम भी शामिल हैं (नवीकरण मानदंडों पर आधारित)।
प्रत्येक छात्रवृत्ति संबंधित संस्थान/विश्वविद्यालय के शुल्क संरचना के अनुसार वार्षिक शुल्क का 100% भाग कवर करती है।
होस्टल एवं मेस शुल्क उन सभी पात्र छात्रों को दिया जाएगा जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है।
पीजी/बाहरी होस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए, संस्थान के होस्टल/मेस शुल्क के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी।
कोर्स के प्रथम वर्ष में एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।
भारती स्कालरशिप के तहत स्नातक छात्र रोजगार प्राप्त करने के बाद स्वेच्छा से किसी भी समय स्कूल या कॉलेज स्तर पर कम से कम एक छात्र को अपनी क्षमता के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने का संकल्प लेंगे।
Engineering Scholarships 2024-2025 List
- Electronics & Communications engineering scholarships,
- Telecommunications engineering scholarships,
- Information Technology engineering scholarships,
- Computer Science engineering scholarships,
- Data Science engineering scholarships,
- Aerospace and Emerging Technologies (AI, IoT, AR/VR, Machine Learning, Robotics) engineering scholarships.
Bharti Airtel Scholarship Program 2024-25 Online Application Direct Link
नोट: रिफंडेबल एवं सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि भारती एयरटेल स्कॉलरशिप 2024-25 के अंतर्गत शामिल नहीं हैं। छात्र इनका भुगतान एवं रिफंड के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
एप्लीकेशन की लास्ट डेट - 31-08-2024
आवेदन कैसे करें - इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभी आवेदन करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर भारती एयरटेल फाउंडेशन की अधिकृत वेबसाइट डिस्प्ले हो जाएगी जहां पर स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है एवं ऑनलाइन एप्लीकेशन की डायरेक्ट लिंक भी है।
Bharti Airtel Scholarship Program 2024-25 PDF Download
ऑफिशियल डॉक्युमेंट्स के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड भारतीय एयरटेल फाउंडेशन का अधिकृत दस्तावेज डिस्प्ले हो जाएगा। सिर्फ आठ पेज की पीडीएफ फाइल है ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।