मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यालय की सुरक्षा के लिए पिछले 15 साल से तैनात SAF सिक्योरिटी को हटा दिया गया है। यहां पर 5 जवान 24X7 तैनात किए गए थे। सबको वापस बुला लिया गया है।
संघ कार्यालय के सामने लगा पुलिस का टेंट भी हटा दिया गया
ई-2 भोपाल में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यालय "समिधा" में क्षेत्रीय पदाधिकारी रहते हैं। बाहर से आने वाले पदाधिकारी भी यही विश्राम करते हैं। पुलिस का तर्क है कि सुरक्षा समीक्षा के आधार पर हटाई गई है। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि संघ की सहमति से यह फैसला लिया गया है। कार्यालय के सामने अस्थाई टेंट लगा था, जिसे भी हटा दिया गया है।
भोपाल में गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू
गणेश चतुर्थी को अब कुछ ही दिन बचे हैं, भोपाल में इसकी तैयारियों की चहल-पहल शुरू हो गई है। मूर्तिकार दिन रात एक करके भगवान गणेश की मूर्तियां बना रहे हैं। हर बार की तरह इस साल भी शहर में 3 फीट से लेकर 50 फीट तक की प्रतिमाएं आकार ले रही हैं। बड़ी मूर्तियों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। मूर्ति की डिमांड को देखते हुए मूर्तिकार जनवरी से ही प्रतिमाएं बनाने के काम में जुट जाते हैं।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।