भोपाल की लोकायुक्त टीम ने BDA के बाबू को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए 3.35 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। पहली किश्त के तौर पर आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
भोपाल विकास प्राधिकरण के क्लर्क ताराचंद दास गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक फरियादी पिपलानी के रहने वाले हैं। उन्होंने एसपी लोकायुक्त मनु व्यास के कार्यालय में BDA के सहायक ग्रेड 1 बाबू ताराचंद दास द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक नीलम पटवा की अगुवाई में टीम ने शुक्रवार को बीडीए के भ्रष्ट बाबू ताराचंद दास पिता स्वर्गीय कालीपत दास (58) सहायक ग्रेड 1 को आवेदक से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ताराचंद पंचशील नगर में मकान नंबर 10 भोपाल में रहते हैं।
6 महीने से परेशान किया जा रहा था
आवेदक किसान अपने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए पिछले 6 महीनों से बाबू तारकचंद दास के चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो या था। आरोपी बिना रिश्वत लिए काम करने को राजी नहीं था। इससे तंग आवेदक किसान ने लोकायुक्त में आकर पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।