BHOPAL NEWS - अयोध्या और मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन, सिर्फ एक दिन के लिए

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं उसके आसपास के ऐसे सभी रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है जो अयोध्या अथवा मुंबई, अथवा उनके रास्ते में आने वाले किसी भी रेलवे स्टेशन के लिए रिजर्वेशन की तलाश कर रहे हैं। भारतीय रेल प्रशासन द्वारा सिर्फ एक दिन के लिए एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। यह छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से भोपाल होते हुए अयोध्या जाएगी और अयोध्या से भोपाल होते हुए वापस छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन पर संपन्न होगी। यह ट्रेन मध्य प्रदेश में भोपाल के अलावा इटारसी और बीना रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। 

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- अयोध्या केंट- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन रिजर्वेशन

गाड़ी संख्या 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अयोध्या केंट स्पेशल ट्रेन दिनाँक 29.08.2024 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 13.05 बजे इटारसी, 16.00 बजे भोपाल, 19.18 बजे बीना पहुँच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए, तीसरे दिन 09.30 बजे अयोध्या केंट स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01020 अयोध्या केंट-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 31.08.2024 को अयोध्या केंट जंक्शन स्टेशन से 23.40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 13.20 बजे बीना, 16.10 बजे भोपाल, 18.10 बजे इटारसी पहुँच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 08.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट एवं कोच कंपोजीशन

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण - भुसावल - खंडवा - इटारसी - भोपाल - बीना - वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी - उरई - कानपुर सेंट्रल एवं लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 16 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, 139 अथवा NTES/ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!