मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लास वालों से समझौता होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई बंद कर दी गई है। अब बेसमेंट में संचालित दुकानों की सीलिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा 45 साल पुराने मकान के मालिकों को भी नोटिस भेजे जा रहे हैं।
गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने चार दुकानें सील कर दी
भोपाल के अशोका गार्डन स्थित स्वदेश नगर में गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने चार दुकानें सील कर दी। ये दुकानें बेसमेंट में पार्किंग की जगह अवैध तरीके से बनाई गई थी। ऐसे में दुकानों के अंदर पानी भरने का खतरा भी है। 80 फीट रोड पर वरुण टॉवर के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अवैध तरीके से दुकानें बनाई गई थीं। इन्हीं दुकानों को सील किया है।
गोविंदपुर में 2000 से ज्यादा दुकान बेसमेंट में
एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो वहां दुकानें संचालित होना सामने आया। इसलिए टीम ने सील करने की कार्रवाई की है। इलाके की अन्य बिल्डिंगों की जांच भी की जा रही है। जहां भी बेसमेंट में दुकानें संचालित मिली, वहां कार्रवाई की जाएगी। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि गोविंदपुरा इलाके में कम से कम 2000 दुकान बेसमेंट में संचालित होती हैं। इसके अलावा बेसमेंट में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन का काम भी होता है। जहां पर हजारों मजदूर अंधेरे में काम करते हैं।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।